भीलवाड़ा में एक ही परिवार में तीन भाईयों का आईआईटी के लिए चयन 

भीलवाड़ा में एक ही परिवार में तीन भाईयों का आईआईटी के लिए चयन 

भीलवाड़ा / जेईई एडवांस का रविवार प्रातः परिणाम घोषित हुआ वर्ल्ड लेवल पर आयोजित जेई एडवांस आईआईटी चयन के लिए परिणाम में केशव समदानी पुत्र महावीर समदानी उदयलाल समदानी के 220 ऑल इंडिया रैंक व उसके छोटे भाई माधव समदानी सुपुत्र लोकेश समदानी ने ऑल इंडिया 8 हजार रैंक प्राप्त की है केशव ,माधव शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं ।

जेईई मेंस में भी केशव के 99.75% परसेंटाइल ,माधव के 99 परसेंटाइल प्राप्त कीये है एवं 10वीं व 12वीं बोर्ड में भी मेधावी छात्रों के 98% बने हैं जेईई एडवांस में ऑल इंडिया में अच्छी रैंक आने पर परिवारजन ,इष्ट मित्रगण रिश्तेदार ,पड़ोसियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है एक ही परिवार में साथ रहते हुए इनका बड़ा भाई शिवम समदानी का 3 वर्ष पूर्व आईआईटी मे चयन हुआ है । 

न होनहार छात्रों के पिता और दादा भीलवाड़ा में सामाजिक सरोकार के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं दादा उदयलाल समदानी कई सालों से गणेश उत्सव महोत्सव समिति के नाम से एक संस्था का संचालन करते हैं।

जिसमें रक्तदान गरीबों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर गणेश महोत्सव में गणेश प्रतिमाओं का वितरण नवरात्र महोत्सव में दुर्गा प्रतिमाओं का वितरण वृद्धजनों के लिए वृद्धा आश्रम जैसे कई अनेक धार्मिक और सामाजिक कार्य संपादित करते हैं।