मोबाइल की दुकान में सेंध लगा लाखों का माल साफ किया चोरों ने, आमजन में आक्रोश

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा/ शाहपुरा फूलियाकला(किशन वैष्णव)।कस्बे में बढ़ती चोरी की वारदाते से आमजन सहमे हुए से है बीती रात कस्बे के वेलकम होटल के पास गुरुनानक चाय होटल के नजदीक कमल मोबाइल की दुकान पर चोरी की वारदात हुई बीती रात 2:30 पर दुकान के पास ही स्थिति सीढ़ियों के नजदीक से दुकान की दीवार को तोड़ कर अंदर घुसा चोर ने लैपटॉप,4 एंड्रॉयड कीमती फोन और 3 किपेड फोन तथा गल्ले की चाबी उसी में लगी होने से गल्ले में पड़े 14 हजार रूपए कैश भी उठा कर ले गए चोर, सुबह जब चाय की दुकान पर काम करने वाला व्यक्ति वहा से गुजरा तो पता चला की दुकान की दीवार टूटी हुई है।

जिसके बाद दुकान मालिक शंकर निवासी बछ्चखेड़ा को दूरभाष पर सूचना दी दुकान मालिक के पहुंचने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी,पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।दुकान मालिक शंकर का कहना है की 3 एंड्रॉयड फोन बिल्कुल नए है और एक फोन कल ही दोस्त रख कर गया था तथा डोल का नया लैपटॉप जिसकी कीमत तकरीबन 40 हजार होगी वही चारो एंड्रॉयड फोन की कीमत 60 से 70 हजार है।वही बीती रात गल्ले की चाबी वही लगी रह गई थी जिसमे से रोकड 14 हजार रुपए उठा कर ले गए,हालाकि दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ तस्वीरे कैद हुई है जिनमें कोई व्यक्ति दुकान के आस पास भ्रमण करता या टालमटोल करता दिखाई दे रहा है मोबाइल की दुकान से तकरीबन सवा लाख रुपए की चोरी होने की आशंका जताई गई।

पड़ोसी की दुकान में भी चोरी का प्रयास पर नही हो सके कामयाब।

कमल मोबाइल के मालिक शंकर का कहना है की उसकी दुकान के पास एक दुकान और है मोबाइल की जिसकी दुकान की दीवार को भी तोड़ने का प्रयास किया गया पर नही टूटने से चोर विफल हो गए और वहा से भाग छुटे नही तो उनकी दुकान को भी निशाना बनाने की फिराक में थे चोर।

क्षेत्र में बढ़ती चोरियो की वारदात,पुलिस के लिए चुनौती

शाहपुरा और फूलियाकलां क्षेत्र में बढ़ती चोरियो की वारदात से आमजन में आक्रोश व्याप्त है तथा ग्रामीण दहशत में भी है ।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम