रैली निकालकर वन्य जीवो के प्रति संरक्षण व जागरूकता का दिया संदेश

Azad Mohammed nab
4 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) वन्य जीव संरक्षण सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर वन्य जीव संरक्षण सप्ताह उप वन संरक्षक वीर सिंह ओला के निर्देशों में आज 7 अक्टूबर, 2022 को क्षेत्रीय वन अधिकारी चौखाराम जाट एवं समस्त रेंज स्टाफ व राजकीय विद्यालय भंवर कला गेट के छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में रैली निकालकर वन्य जीवो के प्रति संरक्षण व जागरूकता का आमजन को संदेश दिया। रैली के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा वन्यजीवों को बचाने के नारे लगाते हुए आमजन को जागरूक किया।

रैली को राजकीय विद्यालय के प्रधानाध्यापिका एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से शुरू किया जो मुख्य बाजार से होती हुई गुजरी। सभी छात्र-छात्राओं को वन्यजीव बचाने की शपथ दिलाई। वन्य जीव संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम एवं रैली में विद्यालय स्टाफ एवं वन विभाग स्टाफ राकेश मीणा, दुर्गेश रेगर, रामधन वैष्णव, मूल सिंह मीणा, अश्वनी मीणा, मनोज मीणा, वीरेंद्र सिंह, श्यामलाल, त्रिलोक, ईश्वर प्रसाद, कालूराम उपस्थित रहे।

 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से ओमप्रकाश को मिली राहत

टोंक। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ जिले के हर शहरी व ग्रामीण व्यक्ति को मिल रहा है। योजना में पंजीकृत लोग, सरकारी और संबद्ध निजी अस्पतालों में अपना उपचार निःशुल्क करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है। ऐसे ही रोगी है ओमप्रकाश, जिन्हे चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ने राहत प्रदान की।  

झिलाई निवासी ओमप्रकाश को काफी दिनों से पेट दर्द में शिकायत थी। इसकी वजह से ओमप्रकाश पेट में दर्द व सूजन से परेशान रहता था तथा रात को सो नहीं पाता था। आर्थिक तंगी के कारण वह इसका इलाज नहीं करवा पा रहा था। उसने कई जगह पर चिकित्सक से सलाह ली एवं बाद में उसको पता चला कि उसको अपेंडिक्स की बीमारी हैं। निजी चिकित्सालय में लगभग 20000 से 30000 रुपये का खर्चा बताया जाता था। यह सुनकर मरीज एवं उसके परिजन काफी परेशान रहते थे एवं उसका इलाज नहीं करवा पा रहे थे।

अंत में उन्होंने निवाई के निजी हॉस्पिटल, जो कि चिरंजीवी योजना से संबद्ध था, वहां जाने का निर्णय लिया। निजी हॉस्पिटल के चिकित्सक द्वारा उन्हें बताया गया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत उनका ऑपरेशन निःशुल्क किया जाएगा। यह सुनकर ओमप्रकाश एवं उसके परिजन की परेशानी दूर हो गई।

उन्होंने तुरंत ही राकेश को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। भर्ती होने के बाद ओमप्रकाश का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। अब ओमप्रकाश पूरी तरह से स्वस्थ हैं। ओमप्रकाश के परिजन राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का आभार व्यक्त करते हैं।

गांधी दर्शन सेवा समिति द्वारा पीस मैराथन का आयोजन

टोंक। गांधी सप्ताह के दौरान महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक अनुराग गौतम द्वारा पीस मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें गांधी दर्शन समिति के सदस्य संजय सिंह गुर्जर, पीरुलाल सैनी एवं स्कूलों के स्टॉफ गण, एनसीसी कैंडिडेट ने भाग लिया। गौतम ने सभी को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया एवं गांधीजी के आदर्शों को अपने जीवन में धारण करने के बारे में बताया।

 

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365