भीलवाड़ा/ वस्त्र नगरी के नाम से और मैनचेस्टर के नाम से विख्यात भीलवाड़ा का नाम खनन क्षेत्र में भी अग्रणी है और अब भीलवाड़ा की धरती ने खनन क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाते हुए यहां की धरती से अब सोना उगले का जी हां भीलवाड़ा जिले में राजस्थान की पहली सोने की खदान का पता खान विभाग को लग चुका है और इसकी नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है सोने की खान का खुलासा होने के बाद भीलवाड़ा देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है जहां सोने की खान से सोना निकला जाता है।
भीलवाड़ा जिले से 25 किलोमीटर दूर कोटडी उपखंड में स्थित देव तलाई ग्राम में सोने के भंडार होने के पुख्ता प्रमाण मिले हैं । मिनिरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन ने यहां सर्वे किया इस सर्वे में देव तलाई ग्राम में 181 हेक्टर में 60 से 160 मीटर की गहराई पर सोने के भंडार मिले हैं सर्वे के दौरान वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि यहां 600 किलो के करीब सोने के भंडार हैं वहीं 25 टन तांबा और बड़ी मात्रा में ग्रेनाइट भी है ।
सोने के पुख्ता भंडार होने और सारी प्रक्रिया के बाद खान एवं भूविज्ञान विभाग ने इसकी बिट एनआईबी(NIB) जारी की है इस माइंस की वैल्यूएशन अट्ठारह सौ 40 करोड रुपए की गई है तथा इसकी शुरुआत भी 128 करोड रुपए से होगी।
सरकार ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसी के साथ भीलवाड़ा राजस्थान के साथ-साथ देश के अग्रणी शहरों में सोमवार हो गया है जहां सोने के भंडार मिले हैं राजस्थान में तो भीलवाड़ा जिला एकमात्र जिला हो गया है जहां सोने के भंडार मिले हैं।
नोट— इस खबर की कॉपी पेस्ट नहीं करें नहीं तो कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी कृपया खबर का लिंक ही शेयर करें
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022