Bhilwara News /Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी ) : शहर के आजाद नगर इलाके(Azad Nagar Area) में सूने मकान (House)के ताले तोड़कर चोरों ने 4.15 लाख रुपए की नकदी और चांदी के सिक्के चुरा लिये। चोरी की इस वारदात से इलाके में दहशत है।
आजाद नगर एफ सेक्टर निवासी फायनेंसर (Financier) प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि उनके नीमच (Neemuch) स्थित ससुराल में मांगलिक कार्य था।
इसमें शामिल होने वे परिवार सहित 29 अक्टूबर की रात मकान पर ताला लगाकर नीमच चले गये।
आज सुबह पड़ौसी अनिल कोठारी ने मकान के ताले टूटे देखकर फोन से सूचना दी। इसके चलते अग्रवाल ने अपनी बहन को घर भेजा।
अग्रवाल अपने ससुराल नीमच से भीलवाड़ा पहुंचने पर मैन गेट के ताले टूटे थे। कमरों में रखा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी से 4 लाख 15 हजार रुपए व चांदी के सिक्के गायब मिले।
अग्रवाल की सूचना पर प्रताप नगर पुलिस (Pratap Nagar Police) मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी ली। अग्रवाल की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया।
अग्रवाल ने बताया कि इलाके में लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज (Cc tv cameras footage)खंगालने पर दो अनजान युवक कैद मिले।
दो युवक रात 12.53 बजे पैदल ही मकान के बाहर घूमते नजर आये। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।