पत्रकारिता को निष्पक्ष व निर्भीक रखने में प्रेस क्लब का प्रयास सराहनीय: नकाते

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा / पत्रकारिता को निष्पक्ष व निर्भीक रखने के लिए प्रेस क्लब भीलवाड़ा का प्रयास सराहनीय है। जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी भी प्रेस क्लब द्वारा प्राप्त शिकायतों के आधार पर ऐसे तथाकथित पत्रकारों (लपका गिरोह) के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगा।


यह बात जिला कलक्टर डाॅ. शिवप्रसाद एम. नकाते ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस क्लब भीलवाड़ा की ओर से आमजन के लिए जारी अपील स्टीकर का विमोचन करने के दौरान कही।
कलक्टर नकाते ने कहा कि वो जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों में प्रेस क्लब द्वारा जारी अपील स्टीकर को चस्पा करने की बात कही जिससे ब्लैकमेलिंग व लोगों को प्रताड़ित करने की गतिविधियों पर रोक लग सकेगी।

कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता की आड़ में अगर कोई ब्लैकमेल या प्रताड़ित कर रहा है तो प्रेस क्लब को इस संबंध में परिवादी अपनी शिकायत कर सकता है, साथ ही वो पुलिस को भी अपनी पीड़ा बता सकता है।उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के नाम पर ब्लैकमेल करना गलत है और इस संबंध में प्रेस क्लब द्वारा की गई पहल से आम जन लाभान्वित होंगे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह जोधा ने कहा कि पिछले कुछ समय से ऐसे लपका गिरोह के बारे में शिकायतें मिल रही थी और अब प्रेस क्लब ने लोगों को जागरुक करने की जो पहल प्रारम्भ की है वो स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि वो प्रेस क्लब की पहल पर अधिकारियों से भी अपील करेंगे कि ऐसे लपका गिरोह या तथाकथित पत्रकार जो किसी भी व्यक्ति या संस्थान की शिकायत करते है तो वो पहले शिकायत की प्रमाणिकता की जांच करें, साथ ही वो प्रेस क्लब से भी इस संबंध में चर्चा कर सकते है।

प्रशिक्षु आईपीएस हरिशंकर ने भी प्रेस क्लब की ओर से जारी स्टीकर को उचित बताते हुए लोगों से अपील की कि वो ऐसे तथाकथित पत्रकारों से सावधान रहें। स्टीकर विमोचन के मौके पर सुभाषनगर थानाधिकारी पुष्पा कासौटिया व यातायात प्रभारी मेघना त्रिपाठी भी मौजूद थे।

प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट ने कहा कि पिछले कुछ समय से शहर के लोग तथाकथित पत्रकारों (लपका गिरोह) से परेशान व प्रताड़ित हो रहे थे और उन्होंने अपनी शिकायतें प्रेस क्लब को बताई जिसके बाद प्रेस क्लब ने तय किया कि आम जन को जागरुक करने के लिए पहल की जाएगी और आज उसी के तहत यह स्टीकर जारी किया गया। उन्होंने आम जन व व्यापारिक संस्थानों से अपील की कि वो डरें नहीं और ऐसे लपका गिरोह के बारे में जानकारी दें और पुलिस भी उनकी पूरी तरह से मदद करेगी।

इस मौके पर प्रेस क्लब महासचिव राजेश मेठानी, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश जोशी, कैलाश त्रिवेदी, डाॅ. महेश अग्रवाल, सुशील चोहान, राजकुमार माली, दिलीप सोनी, ओम कसारा, ललित ओझा, दिलशाद खान, प्रहलाद राय तेली, पंकज त्रिपाठी, कपिल जैन व नवीन जोशी मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम