Bhilwara News /Dainik reporter ( मूलचन्द पेसवानी ):
उपनगर पुर चिकित्सालय (Hospital)के पीछे चोबे मोहल्ले में आज शाम करीब 5 बजे नकुल शर्मा के मकान का छज्जा गिर गया लेकिन गनीमत रही कि घटना के वक्त वहां किसी के नहीं होने से हादसा टल गया।
अमूमन इस समय यहां मोहल्ले(mohalle) के बच्चे खेलते रहते हैं लेकिन आज बच्चे घटनास्थल से थोड़ी दूर स्थित एक बरामदे पर खेल रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शी प्रभा रेवाल ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ वहां शिवम चैबे, मनसा चैबे, आनंद रेवाल, मिहिर चोबेे, शिवम त्रिवेदी, सोनू कुमार, अनुराग गहलोत एवं चेस्टा चैबे सहित कई मोहल्ले के बच्चे वहां पर निर्मित चबूतरे पर खेल रहे थे।
धापू चोबेे ने बताया कि हादसा होने के लगभग 2 घंटे बाद तक पुर थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।