भीलवाड़ा में हरणी महादेव में नगर परिषद की ओर से महाशिवरात्रि का 3 दिवसीय भव्य मेला 1 से, होंगे विभिन्न कार्यक्रम

भीलवाड़ा/ नगर परिषद भीलवाड़ा द्वारा कोरोना काल के बाद इस साल एक बार फिर से शहर के प्राचीन हरणी महादेव मंदिर प्रांगण (Harni Mahadev in Bhilwara) में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेला (mahashivratri fair) आगामी 1 मार्च से आयोजित किया जाएगा।

भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति राकेश पाठक (Bhilwara Nagar parishad Rakesh Pathak) ने बताया कि इस मेले में तीनों दिन तक मेलार्थियों और शहर वासियों के लिए नगर परिषद द्वारा भव्य भजन, संध्या राजस्थानी एवं बॉलीवुड सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा कवि सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

[ भीलवाड़ा में कालेज में राष्ट्रीय विज्ञान मेला 2022 का आयोजन कल से ]

 

सभापति ने बताया कि मेले को लेकर व्यापक तैयारियां अंतिम चरण में है । मेले के दौरान मंदिर को भव्य आकर्षक लाइटिंग सजावट होगी तथा मेले को लेकर मेला अधिकारी और टीम बना दी गई है ।

आयुक्त दुर्गा कुमारी ने बताया कि मेले के तीनों दिन आयोजित कार्यक्रमों में राजनेता जनप्रतिनिधि गण और प्रशासनिक अधिकारी अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि 3 दिवसीय मेले के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में 1 मार्च को राजस्थानी व बालीवुड सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें बॉलीवुड व राजस्थानी सिंगर रेखा राव (बालिका वधू धारावाहिक टाइटल सॉन्ग की गायिका मुंबई) महेंद्र अलबेला गोल्डन वॉयस ऑफ राजस्थान ईटीवी सुरीलो राजस्थान तथा भवाई कलाकार ट्रेडिशनल बॉलीवुड डांस ग्रुप बाॅ इंवेंट चांदनी इंटरटेनमेंट एंड फिल्म्स द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

[ नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर मंड़ल बोर्ड में नए सदस्य नियुक्त ]

तथा 2 जनवरी को विशाल भजन संध्या प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली एंड ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी तथा मेले के अंतिम दिन 3 मार्च को विशाल कवि सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें बुद्धि प्रकाश दाधीच हास्य गीत, अशोक नागर शाजापुर हास्य व्यंग, कविता तिवारी लखनऊ वीर रस, डॉक्टर प्रेरणा ठाकरे नीमच कवियत्री, गोविंद राठी शुजालपुर मंच संचालक, अतुल ज्वाला इंदौर हास्य ,मारुति नंदन कोटा देशभक्ति, दीपक पारीक भीलवाड़ा हास्य कवि गण काव्य पाठ करेंगे ।