
Bhilwara News।शहर के कसारा बाजार पुरानी धानमंडी, कोठारी मिष्ठान भंडार की गली तेलीमोहल्ला स्थित तेली समाज के मंदिर प्रांगण में, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी, समस्त क्षेत्र निवासियों द्वारा कल रविवार 24 को पोषबड़ा का आयोजन रखा गया है ।
प्रदेश प्रवक्ता राम लाल तेली ने यह जानकारी देतेहुए बताया कि इस कार्यक्रम के तहत दोपहर से मंदिर में भजन कीर्तन होंगे औरतत्पश्चात शाम को सवा 4 बजे, भगवान ठाकुरजी की आरती के साथ ही पोषबड़ा का भोग लगाया जाएगा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा । क्षेत्र निवासियों ने अधिक से अधिक संख्या में पधारकर, भजन, कीर्तन का आनन्द लेने एवं पोषबड़ा का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की हैं ।