170 साल से महाराजाधिराज द्वारा दान मे दी गई स्कूल को तहसीलदार ने कहा अतिक्रमण , कल स्कूल खाली करने के आदेश

Dr. CHETAN THATHERA
6 Min Read

Bhilwara News।भीलवाडा जिले का शाहपुरा उपखंड जो कभी शाहपुरा रियासत हुआ करता था उस रियासत के दौरान ही महाराजा जगत सिंह द्वारा 170 साल पहले रियासत के बच्चों की पढ़ाई के लिए मंदिर के समीप जमीन एक शिक्षक को दान की थी।

और तब से ही उक्त स्थान पर विद्यालय वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलिंजरी गेट के नाम से संचालित है और 170 साल से उक्त जमीन और विद्यालय भवन शिक्षा विभाग के अधीन हैं ।

लेकिन शाहपुरा के कार्यवाहक तहसीलदार इन्द्रजीत सिह इस विद्यालय भवन को अतिक्रमण बता कर विद्यालय प्रशासन पर उक्त विद्यालय भवन खाली करने के लिए दबाव बना रहे हैं और आज विभाग के सीबीईओ व स्कूल का प्रधानाध्यापक को कल स्कूल खाली करने के आदेश दिए है ।

शाहपुरा उपखंड मुख्यालय पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलिंजरी गेट संचालित होता है। इस विद्यालय के समीप वेंकटेश्वर मंदिर भी है । जैसा कि विद्यालय प्रशासन ने बताया ।

रियासत काल के दौरान महाराजा जगत सिंह ने संवत 1908 में कथा वाचक सीताराम जी अध्यापक को रियासत क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई के लिए उक्त जमीन दी थी तब से ही वहां विद्यालय संचालित हो रहा है । वेंकटेश्वर मंदिर के समीप तब से ही 170 साल से उक्त विद्यालय संचालित है ।

कालांतर में और विद्यालय के पास उपलब्ध विद्यालय के इतिहास एवं नक्शे के आधार पर विद्यालय में 400 के करीब विद्यार्थियों के अध्ययनरत होने पर एवं जगह कम होने से मंदिर के कमरों में भी विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता था लेकिन बाद में उन कमरों को खाली कर दिया गया था ।

विद्यालय भवन 170 साल पुराना होने के कारण जीर्ण-शीर्ण सा हो गया था तब विभाग ने वर्तमान विद्यालय भवन के सामने ही विद्यालय का नया भवन बना दिया और इस पुराने भवन के जीर्ण शीर्ण होने से वर्तमान में विद्यालय प्रशासन द्वारा मरम्मत कराई जा रही है ।

लेकिन तहसीलदार इंद्रजीत सिंह ने कलिंजरी गेट विद्यालय की उक्त जमीन और विद्यालय भवन को वेंकटेश्वर मंदिर की जगह बताते हुए विद्यालय का अतिक्रमण बताकर इसे खाली करने के लिए शिक्षा विभाग के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय के संबंध में नोटिस दियाऔर आज कल स्कूल परिसर खाली करने के आदेश जारी कर दिए है ।

विद्यालय में उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार वेंकटेश्वर मंदिर के समीप ही अन्य जमीन पर जो विक्रम संवत 1908 में महाराजा जगत सिंह द्वारा विद्यालय संचालन के लिए दी गई थी उसमें विद्यालय संचालित था ।

शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय के सामने कोट पर नये भवन के कुछ कमरों का निर्माण करवाया गया पुराने भवन में प्रार्थना सभा राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी 15 अगस्त और महापुरुष जयंतिया वार्षिक उत्सव तथा छात्रों के खेलकूद के उपयोग में लिया जा रहा है।

क्योंकि विद्यालय के पास कोई भी खेल मैदान नहीं है। करोना काल के कारण विगत 2 सत्र से लगातार विद्यालय भवन बंद होने से घास और झाड़ियां पैदा हो गई और पेड़ों की छगांई और साफ सफाई कार्य तथा छोटी मोटी मरम्मत कार्य किया जाना था जिसे रुकवा दिया गया और नैटिस जारी कर जबाव मांगा ।

स्कूल प्रशासन ने नोटिस की समय सीमा से 3 दिन पहले ही जबाव देते हुए विभाग के उच्च अधिकारियों से मार्ग दर्शन हेतु समय सीमा मांगी लेकिन तहसीलदार ने एसडीएम शाहपुरा डाॅ शिल्पा सिह (आईएएस) के समक्ष ब्लॉक के सीबीईओ द्वारका प्रसाद को बुलाकर समय नही देते हुए कल ही विद्यालय परिसर खाली करने के आदेश जारी कर विद्यालय खाली करने के लिए प्रशासनिक तैयारी हेतु दिशा निर्देश जारी कर दिया।

इनकी जुबानी

मैंने संपर्क पोर्टल पर शिकायत के निवारण हेतु कार्यवाही करते हुए सारे दस्तावेजों के बाद सी बी ई ओ को अपना पक्ष रखने के लिए 5 जुलाई को एक नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा था

लेकिन विभाग द्वारा जवाब मुझे आज दिया गया और आज समय अवधि मांगी गई है एसडीएम शाहपुरा के समक्ष ही सीबीईओ द्वारका प्रसाद को बुलाकर पुनः परिवादी द्वारा प्रस्तुत किए गए

सारे दस्तावेज और साक्ष्य बता दिए गए एसडीएम के दिशा निर्देश पर ही समय नहीं देते हुए कल विद्यालय भवन खाली करने के लिए सीबीईओ को निर्देश दे दिए हैं

इंद्रजीत सिंह
कार्यवाहक तहसीलदार शाहपुरा जिला भीलवाड़ा

जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी के आदेशानुसार मंदिर परिसर खाली कर दिया गया है और मंदिर के पास नोहरा वह विधालय के कब्जे है जिसे तहसीलदार महोदय खाली करवाने पर आमदा है ।

द्वारका प्रसाद
कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
शाहपुरा ब्लॉक, जिला भीलवाडा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम