शिक्षक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें – पारीक,राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार भीलवाड़ा में समग्र शिक्षा कार्यालय के तत्वाधान में छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ।

इस शिविर में 18 जिलों के 93 संभागी, चार केआरपी एवम सात एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर 13 जून को प्रारंभ हुआ ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रहलाद चंद्र पारीक ने राजस्थान से भाग लेने वाले 18 जिलो के एसआरजी को शुभकामनाएं देते हुए बताया की सभी ने इन 6 दिवसो में एससीईआरटी द्वारा निर्मित मॉडल से जो प्रशिक्षण विधा सीखी है उन विधाओं का उपयोग जिला स्तरीय केआरपी एवं ब्लॉक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण में अवश्य क्रियान्वयन करें एवं प्रदर्शन पाठ के रूप में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें ।

समापन समारोह में एसआरजी मृदुला तिवारी ने विकासात्मक लक्ष्य, प्रदीप कुमार ने शिक्षण अवलोकन,उमंग पंड्या ने गतिविधि आधारित शिक्षण, आनंद कुमार पारीक ने पर्यावरण शिक्षण के घटक,अजीत सिंह ने भाषा शिक्षण, प्रधान जांगिड़ ने पुस्तकालय प्रबंधन, दिनेश चौधरी ने बुनियादी संख्या ज्ञान के विभिन्न चरण,महेश कुमार ने प्रभावी शिक्षण विधियों की विस्तृत जानकारी दी।

शिविर प्रभारी एवम सहायक परियोजना समन्वयक सत्यनारायण शर्मा ने बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण को प्राथमिक शिक्षा की नींव के पत्थर के रूप आधार मानते हुए विभिन्न उद्देश्यों की जानकारी दी एवं कार्यक्रम का संचालन किया। सुरेश कुमार कोली कार्यक्रम प्रभारी ने सूचना संप्रेषण का कार्य किया।

संभागी मंडल के शांतिलाल छापरवाल ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संभागी सुरेश चंद्र देशमुख ने भी विचार प्रस्तुत किए। सुरेश कोली ने भी शिविर के कार्य प्रणाली पर अपने विचार व्यक्त किए ,कैलाश चंद्र पारीक कैलाश चंद्र अहीर , हनुमंत भी उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम