टांक समाज की बैठक मे प्रतिभाओं व भामाशाह का हुआ सम्मान

Azad Mohammed nab
3 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) अखिल भारतीय टांक महासभा जहाजपुर, देवली, कोटा, बूंदी, हिंडोली, रावतभाटा क्षेत्र के टांक समाज की बैठक रविवार को घाटारानी माताजी के आयोजित हुई। 

केंदीय पदाधिकारी रामअवतार टांक, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद टांक व समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार टाक ने दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। बैठक में विगत दिनों में हुए समाज के लोगों के निधन पर उनको दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। वही बैठक में विकास कार्य, बारहवें पर पगड़ी दस्तूर, आगामी सामाजिक उत्सव व नवरात्र में जहाजपुर में गरबा महोत्सव रखने पर विचार विमर्श किया गया। वही पूर्व में आयोजित हुए कार्यकम व आय व खर्च के बारे में भी जानकारी दी गई।  

बैठक को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार टांक ने कहा कि समाज के विकास के लिए युवाओं की भागीदारी जरूरी है, युवा समाज की रीढ़ की हड्डी है। समाज के हर व्यक्ति को समाज सेवा के लिए आगे आना चाहिए। बैठक को केंद्रीय पदाधिकारी रामावतार टांक, महिला मंडल अध्यक्ष कन्या देवी टांक, रामप्रसाद टांक, छीतर लाल टांक कोटा ने भी संबोधित किया। 

इस दौरान बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरिप्रसाद टांक, भवन निर्माण समिति अध्यक्ष चिरंजीलाल टांक, राजेंद्र टाक, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष भैरूलाल टांक, सत्यनारायण टांक, विनोद टांक अलोद, मीडिया प्रभारी भगवत सिंह टांक, युवा अध्यक्ष नितेश टांक, दिनेश टांक, दीपक टांक, उप सरपंच सावन कुमार, राजेंद्र टांक, नदलाल टांक, कुलदीप टांक, मुकेश टांक, महिला मंडल उपाध्यक्ष सीमा देवी, जयश्री टांक, पूनम टांक, हेमलता टांक, विमला देवी टांक, दुर्गा देवी टांक सहित अन्य महिला पुरुष मौजूद रहे।

बालकिशन मंत्री पद पर मनोनीत क्षेत्रीय कार्यकारिणी में रिक्त चल रहे मंत्री पद पर समाज की बैठक में रविवार को मंत्री पद पर सर्वसम्मति से बालकिशन टांक गुढ़ा को मंत्री पद पर मनोनीत किया गया।आजादी अमृत महोत्सव व राधा कृष्ण बनो के विजेताओं को सम्मानित किया स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर आजादी अमृत महोत्सव के तहत टांक समाज द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत ध्वजारोहण कर सेल्फी प्रतियोगिता रखी गई थी।

तिरंगा प्रतियोगिता के विजेताओं को महिला मण्डल की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया था। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय रहने वाले राधा कृष्ण के नन्हे-मुन्ने बच्चों को घटारानी गैस एजेंसी पारोली वालों की तरफ से पुरस्कार दिया गया।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365