जयपुर,उदयपुर और मेजबान भीलवाड़ा के तैराक छाए रहे, बनाए रिकार्ड

Swimmers of Jaipur, Udaipur and host Bhilwara dominated, made records

भीलवाड़ा/ राजस्थान तैराकी संघ की ओर से भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में तरणताल पर भीलवाड़ा जिला तैराकी संघ के तत्वावधान में बुधवार को दूसरे दिन 71 वीं राज्य सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में प्रातकालीन सत्र में हुई इवेंट में चार नये रिकार्ड कायम हुए है। इसमें उदयपुर के युग चेलानी ने 400 मीटर फ्री स्टाईल में 04.10.59 का समय लेकर नया रिकार्ड व भीलवाड़ा की फिरदोस कायमखानी ने 50 मीटर बटर फ्लाई में 00.30.35 का समय लेने के साथ ही जयपुर की टीम ने 4 गुणा 100 मीटर मिडले में 04.10.84 तथा 4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाईल रिले में 04.43.44 का समय लेकर दो रिकार्ड बनाये है। इस प्रतियोगिता का समापन 25 अगस्त गुरूवार को नगर पालिका के तरणताल पर होगा।

जयपुर,उदयपुर और मेजबान भीलवाड़ा के तैराक छाए रहे, बनाए रिकार्ड
राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि बुधवार को हुई फाईनल इवेंट में 4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाईल वुमेन में जयपुर की टीम ने 04.43.44 का समय लेकर नया रिकार्ड कायम कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें दूसरे स्थान पर उदयपुर व तीसरे स्थान पर भीलवाड़ा की टीम रही। 400 मीटर फ्री स्टाईल मेन में उदयपुर के युग चेलानी ने 04.10.59 का समय लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। युग चेलानी ने इसमें अपना नया रिकार्ड कायम किया है। दूसरे स्थान पर बारां के अक्षयवीर सिंह व तीसरे स्थान पर भीलवाड़ा के लक्की अली खां रहे।

आयोजन सचिव महाव्रत गौतमसिंह ने बताया कि 1500 मीटर फ्री स्टाईल मेन में जयपुर के मनु वशिष्ठ प्रथम, जयपुर के ही आदित्य बृजेश शर्मा द्वितीय, बीकानेर के नवीन भादू तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर बेक स्ट्रोक वूमेन में बीकानेर की नरेति एस व्यास प्रथम, जयपुर की शान्वी कुमावत द्वितीय, जयपुर की ही इनिका अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही। 50 मीटर बटर फ्लाई वूमेन में भीलवाड़ा की फिरदोस कायमखानी ने पहला स्थान प्राप्त किया।

फिरदोस ने अपना ही 2018 के रिकार्ड को तोड़कर इस इवेंट में 00.30.35 का समय लेकर नया रिकार्ड कायम किया है। इसी प्रकार 4 गुणा 100 मीटर मिडले रिले में जयपुर की टीम ने 2018 के रिकार्ड को तोड़ कर 04.10.84 का समय लेकर नया रिकार्ड बनाया है। इसमें उदयपुर टीम दूसरे व भीलवाड़ा की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 4 गुणा 100 मीटर मिडले रिले वूमेन में जयपुर टीम प्रथम, उदयपुर टीम दूसरे व भीलवाड़ा टीम तीसरे स्थान पर रही।

राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि आज सांयकालीन सत्र में बतौर गेस्ट कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व भीलवाड़ा के पूर्व यूआईटी चेयरमेन रामपाल शर्मा मौजूद रहेगें। जिला तैराकी संघ के सचिव नरेश बूलियां ने बताया कि 25 अगस्त गुरूवार को प्रतियोगिता के समापन मौके पर भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्वु बतौर मुख्य अतिथि मोजूद रहेगें।