स्वयंसेवकों श्रमदान कर रहे है टंकी के बालिजी मोक्षधाम का विकास लेकिन प्रशासन मूक

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News ।स्वयं सेवक संघ नगर बौद्धिक प्रमुख ललित कुमार वर्मा ने बताया कि सुभाष नगर क्षेत्र स्थित टंकी के बालाजी मोक्ष धाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पिछले लगभग 1 वर्ष से हर रविवार को श्रमदान किया जा रहा है जिसके तहत वहां पर लकड़ियों की व्यवस्था बनाए रखना साफ सफाई रखना आदि का कार्य स्वयं सेवकों द्वारा किया जा रहा है स्वयंसेवकों द्वारा की जा रही मेहनत अब रंग लाने लगी है। लेकिन प्रशासन की तरफ से यहां कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है हालांकि पिछले माह वहां पर टीनशेड का नवीनीकरण का काम हुआ लेकिन वह तकनीकी रूप से सही नहीं है।

इसके बारे में स्वयंसेवकों द्वारा ठेकेदार तथा नगर विकास न्यास के अधिकारियों को भी अवगत कराया किंतु उसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला वहां पर आने वाले लोगों के बैठने के लिए बरामदा भी बना हुआ है लेकिन वह जर्जर अवस्था में हो चुका है जो कि कभी भी गिर सकता है।

पिछले रविवार को भी स्वयंसेवक वहाँ पर कार्य कर रहे थे तब उस बरामदे का प्लास्टर नीचे गिर गया जिससे स्वयंसेवक बाल बाल बचे।


ललित कुमार वर्मा ने बताया इस मोक्षधाम में सुभाष नगर, आरके कॉलोनी, आरसी व्यास कॉलोनी, रमा विहार, चपरासी कॉलोनी आदि कॉलोनियों लोगो द्वारा शवों का दाह संस्कार किया जाता है लेकिन दाह संस्कार करने आने वाले लोगों के नहाने लिए यहाँ पर स्नानघर की व्यवस्था भी नहीं है जिससे लोगों को काफी परेशान होते देखा गया है। लकड़ी घर नहीं होने से लकड़ियां हर मौसम से खुले में यहाँ वहां पड़ी रहती है जिससे वे खराब हो जाती है और दाह संस्कार के काम आने लायक नही रहती।
कमलेश सोमानी, घनश्याम सेन, नारायण तेली, सौरभ पुरोहित, अमित काबरा, उदय कुमावत, पवन विजयवर्गीय, बलराम तोतला, मुकेश रेगर आदि स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान किया जाता है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम