सुमंगल सेवा संस्थान की नई पहल से गोबर से लकड़ी बनाने का कार्य शुरू

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News । पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के क्षैत्र मे अग्रणी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान के तत्वाधान मे मोड का निम्बाहेड़ा स्थित श्री महावीर गौशाला मे गौ काष्ठ मशीन का शुभारंभ किया गया ।

संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने जानकारी देते हुए बताया कि गौ काष्ठ मशीन द्वारा गोबर को लकड़ी नुमा रूप देकर लकडी के विकल्प के रूप मे उपयोग मे लेकर पर्यावरण संवर्धन तथा संरक्षण को बढावा दिया जा सकता है साथ ही गाय के गोबर के नवीन उत्पाद से गौशालाओ मे आय के नए स्त्रोत स्थापित किए जा सकते है ।

काबरा ने बताया कि जयपुर , कलकत्ता सहित अनेक शहरो मे गौ काष्ठ का शव-दाह गृहों मे बहुतायत मे प्रयोग किया जाने लगा है जिससे गौ शालाओ को आर्थिक संबल मिलने के साथ साथ पर्यावरण प्रदूषण को फैलने से रोकने मे भी सहायता मिल सकती है ,इसी के साथ गौ काष्ठ का प्रयोग हवन सामग्री के रूप मे भी लिया जाएगा जो कि धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पवित्र होने के साथ साथ पर्यावरण शुद्धिकरण मे अति सहायक है ।

संस्थान के ही एक अन्य सदस्य शिव नुवाल ने बताया कि संस्थान द्वारा शहर के निराश्रित व्यक्तियों के अन्तिम संस्कार हेतु विभिन्न शव दाह गृहों मे गौ काष्ठ को नि:शुल्क उपलब्ध करवाकर एक नवीन पहल की जाएगी जिससे सामाजिक स्तर पर भी गौ काष्ठ के प्रयोग से शव दाह की प्रक्रिया प्रारंभ होकर मानव शरीर के अन्तिम क्रिया कर्म को शुद्धता प्रदान करने के साथ साथ हवन रूप दिया जा सके ।

संस्थान द्वारा आयोजित गौ काष्ठ मशीन के इस उद्घाटन अवसर पर श्री श्री 108 श्री श्याम दास जी महाराज, नवग्रह आश्रम के महिपाल चौधरी , गो शाला संचालक देबी लाल मेघवंशी, सुमंगल सेवा संस्थान के बहादुर सिंह, रामचन्द्र मूंदडा, दिनेश सेन, मुकेश यादव सहित कई गो सेवक एवं स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित थे ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम