प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं का होगा दुर्घटना बीमा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News।प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य की सभी सरकारी स्कूलो के छात्र-छात्राओं के जान की जोखिम की परवाह करते हुए दुर्घटना बीमा करने का निर्णय लिया है और क्रियान्वित करने के आदेश भी दिए है । शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध मे दिशा निर्देश भी जारी कर दिए है ।

शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया की राज्य सरकार प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के छात्र -छात्राओ का 5 से 10 रुपए में दुर्घटना बीमा करेगी। यह प्रीमियम राशि विद्यार्थियों को देनी होगी और इस राशि से प्रति छात्र एक लाख रुपए का बीमधन कवर होगा।

निदेशक स्वामी ने बताया की इस संबंध मे सभी डीईओ को निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसके मुताबिक प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 9 वी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को इसका फायदा मिल सकेगा। इस दुर्घटना जोखिम को वहन करने के उद्देश्य से विद्यालय की ओर से प्रति छात्र 10 रुपए और प्रति छात्रा 5 रुपए में हर साल एक लाख रुपए बीमाधन के आधार पर विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा पॉलिसी कवरेज उपलब्ध करवाएगा।

शिक्षा विभाग के मुताबिबक शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए एक मुश्त विद्यालय की ओर से अपने स्तर पर शिक्षा,खेलकूद, कला संस्कृति, सामान्य शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा अन्य राजस्व मद से जमा करवाई जाएगी।

इनका जुबानी

राज्य के सभी माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह प्रदेश के अधीनस्थ समस्त राजकीय माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान यह अंशदान राशि वसूल कर विभाग के राजस्व मद से जमा करवा कर चालान की प्रति संस्था प्रधान अपने रिकॉर्ड में सुरक्षित रखें।

सौरभ स्वामी
निदेशक
निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम