छात्रसंघ चुनाव 2022- अधिसूचना जारी, सरगर्मियां शुरू

Today is the last day of nomination for Panchayat by-election, voting will be held on May 8

भीलवाडा / से मु. मा. राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2022 के लिए प्राचार्य श्रीमती बीना सक्सेना द्वारा चुनाव समिति का गठन किया गया। 16 अगस्त को चुनाव की अधिसूचना जारी की गई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. सरोज मेहता ने बताया कि गुरुवार को मतदाता सूचियों का प्रकाशन दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया। इस पर आपत्तियां 20 अगस्त को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चुनाव कार्यालय में दर्ज करायी जा सकती है।

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 20 अगस्त को शाम 5 बजे होगा। उम्मीदवारी के लिए नामांकन पत्र दाखिला 22 अगस्त को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, नामांकन पत्र जांच तथा आपत्तियां अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक ली जाएंगी।

23 अगस्त को वैध नामांकन सूची का प्रकाशन प्रातः 10 बजे उम्मीदवारों द्वारा नाम वापसी पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक तथा उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन साथ 5 बजे तक किया जाऐगा। 26. अगस्त को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक मतदान होगा। 27 अगस्त को प्रातः 10 बजे से मतगणना शुरु होगी तत्पश्चात् चुनाव परिणामों की घोषणा तथा विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई जाएंगी। वोटर कार्ड 18 अगस्त से 25 अगस्त तक वितरित किये जाएगे।