स्टेट क्लासिक पुरूष व महिला पावर लिफ्टिंग चेम्पियनशिप शुरू, समापन कल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन भीलवाड़ा के तत्वावधान में दो दिवसीय राजस्थान स्टेट क्लासिक पुरूष एवम् महिला पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन आज महेश वाटिका महेश छात्रावास मे हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश के जिलो से करीब 400 प्रतिभागियो ने भाग लिया।

उद्घाटन समारोह में एलएनजे समूह के ओएसडी रजनीश वर्मा, महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम नाराणीवाल, सचिव राजेंद्र कचोलिया, राजस्थान पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन सेक्रेटटी विनोद साहू, उद्योगपति राहुल समदानी, कमल सिंह भाटी ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। 

सचिव एम.पी.सिंह ने जानकारी देते बताया कि राजस्थान स्टेट क्लासिक पुरूष एवम् महिला पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों ने फीता काटकर किया। एलएनजे समूह के ओएसडी रजनीश वर्मा ने कहा राजस्थान स्टेट क्लासिक पुरूष एवम् महिला पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता भीलवाड़ा में हो रही है, यह भीलवाड़ा के लिए गौरव की बात है।  

जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन भीलवाड़ा के आयोजन सचिव एम.पी.सिंह ने बताया कि राजस्थान स्टेट क्लासिक पुरूष एवम् महिला पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता जो भीलवाड़ा में पहली बार होने जा रही है। प्रतियोगिता में करीबन 400 खिलाड़ियों की मौजूदगी है। प्रतियोगिता में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता मैं इंटरनेशनल खिलाड़ी भी आए हैं। महिला खिलाड़ी जो अभी रेलवे से खेल रहे हैं। इस प्रतियोगिता को जीतने वाले खिलाड़ी का सलेक्शन नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में होगा। 

पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का समापन रविवार को शाम को होगा भीलवाडा में राष्ट्रीय स्तर के जजो द्वारा विजेताओं का निर्णय एवं उन्हें पारितोषिक से सम्मानित किया जायेगा। रेलवे से खेलने वाली नेशनल चेंपियन खिलाड़ी सिमरन प्रीत कौर ने बताया कि पावर लिफ्टिंग खेल सभी खैलो की मदर मानी जाती है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम