सरकार कोरोना के बढते रोगियो से घबराई, जिला मुख्यालयों पर जारी होने वाले प्रतिदिन के आंकड़ों पर लगाई रोक

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की तेजी से बढ़ते और इन से संक्रमित होकर पॉजिटिव रोगी की लगातार बढ़ रही संख्या और मौतों का बढ़ता आंकड़े को लेकर राजस्थान सरकार सकते में आ गई है और इसके सूचना पर सेंसरशिप लगाते हुए मीडिया को जिला मुख्यालयों पर जारी होने वाली प्रतिदिन की सूची पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 दिन पूर्व हुई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में सभी जिला कलेक्टरों को कोरोनावायरस संक्रमण के बारे में लेकर फीडबैक लिया था और इसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोटा भरतपुर और पाली कलेक्टर को डांट भी लगाई थी और नाराजगी व्यक्त जाहिर की थी।

कोरोना पॉजिटिव रोगियों के मामले को लेकर ही इसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिला कलेक्टर को निर्देश जारी किए थे की जिला मुख्यालयों पर जारी होने वाली पॉजिटिव रोगियों की सूची को रोके और राजस्थान से प्रदेश मुख्यालय के चिकित्सा विभाग से ही सभी जिलों की सूची एक साथ जाए ताकि उसमें कन्फ्यूजन ना रहे इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी सीएमएचओ मेडिकल प्रिंसिपल कॉलेज भी शामिल हुए थे और इसी की पालना के तहत भीलवाड़ा में भी चिकित्सा विभाग द्वारा पूर्व में मीडिया को प्रतिदिन पॉजिटिव रोगी की सूची जो जारी की जा रही थी उस पर 2 दिन से रोक लगा दी गई है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम