राजस्थान सरकार लिखी कार में अफीम डोडा की तस्करी ? गाडी पलटी दो की मौत

भीलवाड़ा/ जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र में स्थित कादी सहना टोल नाके पर आज सवेरे एक कार पलटी खा गई जिससे उसमें सवार दो जनों की मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि शादी से ना टोल नाके के पास एक शिफ्ट मारुति कार जिसके नबंर MH 12- OG 8886 जिस पर राजस्थान सरकार लिखा हुआ है अनियंत्रित होकर पलटी खा गई जिससे उसमें सवार 2 दिनों की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन सबसे बड़े आश्चर्य की बात यह है कि इस कार के पलटी खाने जाने के बाद इश्क में भरा हुआ अफीम डोडा चूरा बाहर आ गया इससे संभावना बताई जा रही है कि अफीम तस्करों ने यात्री सरकारी वाहन का जो अनुबंध पर लगाओ है का उपयोग तस्करी करने के लिए लिया या फिर इस कार पर राजस्थान सरकार ने क्या लिखा कर अफीम तस्करी करने का तरीका निकाला था कि राजस्थान सरकार लिखी हुई गाड़ी को कोई ना तो रूपरेखा और ने तलाशी देगा।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं किसी के साथ भी उक्त कार क्या राजस्थान सरकार के किस विभाग में अनुबंध पर लगी हुई है या निजी है जिस पर फर्जी राजस्थान सरकार लिखा गया इस बारे में जांच पड़ताल में जुट गई है