स्कूलों में 5 से हो सकता है मध्यावधि अवकाश,आज वीसी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara news। राजस्थान में सभी सरकारी स्कूलों में 5 नवंबर से मध्यावधि अवकाश घोषित हो सकता है । इस संबंध में आज शाम तक आदेश निकलने की संभावना है वहीं दूसरी ओर आज शाम राजस्थान के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और प्रिंसिपल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी आयोजित होगी ।

कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार के बाद राजस्थान सरकार ने भी अनलॉक 6 की गाइडलाइन जारी करते हुए प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों और कॉलेजों में आगामी 15 नवंबर तक बंद रखने के आदेश के बाद अब स्थिति स्पष्ट हो गई है की स्कूल और कॉलेज 15 नवंबर तक नहीं खुलेंगे वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा मध्यावधि अवकाश व शीतकालीन अवकाश घटाने की संभावनाओं को लेकर राजस्थान के सभी शिक्षक संगठनों द्वारा मांग की जा रही है कि स्कूलों में विद्यार्थियों का अवकाश तो है परंतु सभी शिक्षक गण अपनी ड्यूटी तो निर्धारित समय मैं बराबर कर ही रहे हैं तो फिर मध्यावधि अवकाश और शीतकालीन अवकाश से उन्हें वंचित क्यों किया जाए यहां तक कि कोरोना का काल में भी ड्यूटियां दी है ।

आज हो सकते आदेश

संगठनों की इस मांग को तथा ध्यान में रखते हुए सरकार 5 नवंबर से स्कूलों में 15 नवंबर तक मध्यावधि अवकाश के आदेश आज शाम तक जारी कर सकती है इस बात के संकेत माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी ने दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम को बातचीत में दिए हैं ।

आज शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी ने दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम को बातचीत में बताया कि आज शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक राजस्थान के सभी शिक्षा अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारियों ,और सभी प्रिंसिपल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 4:00 बजे 6:00 बजे तक होगी। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्माइल प्रोजेक्ट तथा आगामी 16 नवंबर से स्कूलो के खोलने के सरकार के संभावित निर्णय को लेकर स्कूलो में क्या-क्या तैयारी करनी है सोशल डिस्टेंसिंग मास्क सैनिटाइजर आदि इन सब के बारे में जानकारियां दी जाएगी इसके साथ ही विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी चर्चा और रिपोर्टिंग होगी ।।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम