Bhilwara News / Dainik reporter ( मूलचन्द पेसवानी) : विजयसिंह पथिक नगर (Vijay Singh Pathik Nagar) में पांच करोड़ रू (five crore) की लागत से सिंधु भवन (sindhu bhawan) का निर्माण कराया जायेगा।इसके लिए सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में इसकी योजना को अंतिम रूप् दिया गया।संस्थाध्यक्ष गुरदास लखवानी ने समारोह में आगंतुकों का स्वागत कर प्रस्तावित सिन्धु भवन की कार्ययोजना की विस्तार से जानकारी देकर इसमें सभी से तन मन धन से सहयोग की अपील की।इससे पूर्व सिन्धी समाज का दिवाली स्नेह मिलन सिन्धु भवन परिसर में समाज के चेलाराम लखुजा, अर्जुन दास मंघनानी,हीरालाल गुरनानी, लालचंद नथरानी, गोपाल हरदासानी, चन्द्र प्रकाश चंदनानी व प्रह्लाद जेठवानी के विशिष्ट
आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।सिन्धी समाज सेवा संस्थान उत्तर क्षेत्र के पंकज हेमराजानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने भगवान झूलेलाल के चित्र के समक्ष दीप जलाकर वन्दना की।इस दौरान सिन्धी समाज के 5 करोड़ की लागत से प्रस्तावित सिन्धु भवन के निर्माण को लेकर व्यापक विचार विमर्श हुआ।कार्यक्रम में विनोद झुरानी, रतन चंदानी, ईश्वर आसनानी, पप्पू भगत, पप्पी उस्ताद व ढोल वाधक बबलू
ने आयोलाल झूलेलाल का सुमधुर गीत प्रस्तुत कियाजिस पर सभी समाजजन मस्त होकर नृत्य करने लगे। साहित्यकार गुलाब मीरचंदानी ने दीपावली क्यों मनाते हैं को लेकर कविता प्रस्तुत की।संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तुलसीदास नथरानी ने दिवाली कि बधाई देते हुए सभी के प्रति शुभकामनाएं दी।संस्थाध्यक्ष गुरदास लखवानी ने
आगंतुकों का स्वागत कर प्रस्तावित सिन्धु भवन की कार्ययोजना की विस्तार से जानकारी देकर इसमें सभी से तन मन धन से सहयोग की अपील की।कार्यक्रम का संचालन सिन्धी समाज के प्रवक्ता मूलचंद बहरवा नी ने किया।कार्यक्रम में चेलाराम लखवानी, वीरूमल पुर्सानी, सुन्दर आडवाणी,भगवान लछ्वानी, राजकुमार खुशलानी,
विजय मंघनानी, मनोहर लालवानी, निर्मल आहूजा, किशोर लखवानी, परमानंद गुरनानी, रणजीत जगत्यानी, परमानंद तनवानी,गुलशन विधानी, हरिकिशन ताहिलयानी, ओम गुलाबानी, जगदीश नथरानी,चंद्रकुमार संगत्यानी, बलराज मंगनानी सहित बड़ी संख्या में सिन्धी समाज के लोग मौजूद थे।