जहाजपुर में श्रीमदभागवत व रासलीला18 दिसंबर से, भंडारा 24 को

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखंड मुख्यालय पर आगामी दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह से श्रीमद् भागवत कथा और रासलीला का आयोजन होगा और समापन पर विशाल भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

भीलवाड़ा जिले सहित मेवाड़ में जन-जन की आस्था के केंद्र श्री पंचमुखी दरबार के महंत लक्ष्मण दास त्यागी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के जहाजपुर मुख्यालय पर स्थित बड़ा नरसिंह द्वारा में अनंत श्री विभूषित महंत श्री वशिष्ठ जयाशरण जी महाराज (मस्तराम बाबा )का विशाल साकेत महोत्सव के अवसर पर 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा एवं भव्य रासलीला का आयोजन किया जाएगा।

बड़ा नरसिंह द्वारा के महंत संतराम दास ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अनंत श्री विभूषित आचार्य डॉक्टर श्री रामानंद दास जी महाराज राम कुंज कथा मंडप रामघाट श्रीधाम अयोध्या के मुखारविंद से 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक विशाल श्रीमद् भागवत कथा एवं रासलीला होगी।

श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन बड़ा नरसिंह द्वारा प्रांगण में दोपहर 12:15 बजे से 4:30 बजे तक होगा और 24 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा उन्होंने बताया कि विशाल श्रीमद् भागवत कथा रासलीला में भंडारे के आयोजन को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है और सफल आयोजन को लेकर कमेटियों का भी गठन किया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम