भीलवाड़ा / देश में राम मय भक्ति के वातावरण के बाद कल मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस को लेकर अब देशभक्ति का वातावरण आज शहर में नजर आ रहा है और इसी कड़ी में आमजन के साथ-साथ भगवान के मंदिरों में भी देशभक्ति का वातावरण देखने को मिल रहा है
शहर के शास्त्रीनगर में स्थित श्री सिद्धेश्वर बालाजी मंदिर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बालाजी का विशेष श्रृंगार किया गया। बाबा को तिरंगा चोला धारण करवाया गया। मंदिर के पुजारी गोगेश्वर स्वामी ने बताया कि, गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विशेष श्रृंगार के साथ भक्तो का ताता लगा रहता है।
गणतंत्र दिवस के तहत बालाजी को तिरंगा चोला चढ़ाया गया, मंदिर परिसर को भव्य सजाया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने बाबा के जयकारे लगाए।