श्रीराम काव्यपाठ पंजीयन 7 सितम्बर तक ,प्रतियोगिता 12 को

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / देश की अग्रणी साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय कवि संगम,भीलवाड़ा शाखा की कार्यकारिणी की बैठक वरिष्ठ नागरिक मंच में “राष्ट्र जागरण धर्म हमारा” का मूलमन्त्र लेकर जिला स्तर पर होने वाली भगवान श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता-2021 के आयोजन व पंजीयन संबंधी प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्य्क्ष महेद्र शर्मा ने की,मुख्य अतिथि संस्था के राष्ट्रीय प्रतिनिधि योगेन्द्र शर्मा थे और संचालन जिला कार्यक्रम संयोजक वीरेन्द्र लोढ़ा ने किया।

संस्था के जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ एसके लोहानी ‘खालिस’ ने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार श्रीराम राष्ट्रीय काव्यपाठ प्रतियोगिता में पंजीयन की अंतिम तिथी 31 अगस्त से बढाकर 7 सितम्बर तक कर दी गई है और प्रतियोगिता का आयोजन 12 सितम्बर को सम्भवतः वरिष्ठ नागरिक भवन में किया जाएगा।

ऑनलाइन व ऑफलाइन हो पंजीयन को देखते हुए जिलेभर से प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह छा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को अन्य किसी कवि द्वारा रचित श्रीराम की महिमा,उदारता,शक्ति,शील और सौंदर्य का वर्णन करती किसी कविता का पाठ कवि के नाम के साथ करना होगा। प्रतियोगिता के हर स्तर पर प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को रु.500 से लेकर 31000 तक के नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आवेदन जिलाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा,महामंत्री शिवदयाल अरोड़ा,जिला कार्यक्रम संयोजक वीरेन्द्र लोढ़ा,सह-संयोजक सतीश व्यास आस व पुनीता भारद्वाज,संगठन मंत्री रजनीकांत आचार्य एवं जिला प्रवक्ता डॉ एसके लोहानी खालिस के सहयोग से किया जा सकता है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम