श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास के शिविर में हुआ 58 यूनिट रक्तदान

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bhilwara news । पीड़ित मानवता की सेवार्थ रक्त समर्पण सबसे बड़ा पुण्य है। कोरोना महामारी के बीच कार्यकर्ताओं ने जिस तरह समर्पण भाव रखते हुए 58 यूनिट रक्तदान किया निश्चित ही उनका यह कार्य सराहनीय है। यह बात श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास की ओर से रविवार को अरिहंत हॉस्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर में कार्यक्रम संयोजक मनीष सेठिया ने कही। इस मौके पर ललित चीपड़ व सुभाष बाहेती ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सभी रक्तदाताओं व कार्यकर्ताओं की हौंसला अफजाई की।

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चले रक्तदान शिविर में अरिहंत हॉस्पिटल की ब्लड बैंक टीम ने रक्त संग्रहित किया। अध्यक्ष हीरालाल टेलर व सचिव रविन्द्र मानसिंहका ने बताया की वर्तमान में भारत में कोरोना महामारी चल रही है।अधिकांश सामाजिक गतिविधियां, धार्मिक कार्यक्रम, कैंप इत्यादि बंद किए हुए हैं। रक्तदान के कार्यक्रम भी नहीं हो रहे हैं इसलिए चिकित्सालयों में रक्त यूनिट की कमी हो रही है इसे देखते हुए यह रक्तदान शिविर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहयोग से लगाया गया। उन्होंने सभी सहयोगियों के आभार भी जताया। शिविर में अमित अग्रवाल, सुरेश लढ़ा, राकेश ओस्तवाल आदि का सहयोग रहा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम