श्री दीनबंधु सेवा समिति द्वारा कोरोना पीड़ितों को निशुल्क भोजन सेवा व निराश्रितो को राशन किट वितरित

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara । श्री दीनबंधु सेवा समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में कोरोना से पीड़ित जनों को निशुल्क भोजन सेवा विगत 5 मई से प्रतिदिन 200 भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं इसी के अंतर्गत आज भीलवाड़ा नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक द्वारा औचक निरीक्षण कर जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा जानकारी प्राप्त करते हुए जाना की भोजन शुद्ध सात्विक वितरित किया जा रहा है ।

जिसमें चपाती, दाल ,हरी सब्जी, चटनी, खिचड़ी ,सलाद आदि भोजन में बनाया जा रहा है जो भोजन पीड़ितों को अस्पतालों एवं घर पर कोरोना योद्धाओं के द्वारा सुबह शाम पहुंचाया जा रहा है समिति के अध्यक्ष पंडित गौरीशंकर शास्त्री ने बताया कि आज कोरोना काल में अनेक परिवार ऐसे हैं।

जिनके पास भोजन के बनाने की सामग्री भी उपलब्ध नहीं है ऐसे में उन परिवारों को सेवा समिति निशुल्क राशन सामग्री जिसमें आटा, दाल, नमक, तेल ,शक्कर ,चावल, बेसन ,मिर्च ,हल्दी, धनिया, सामग्री कीट भीलवाड़ा के अनेक परिवारों को दिए जा रहे हैं ।

इसी के अंतर्गत आज देवा दास की बगीची के संत श्री जागेश्वर दास महाराज के सानिध्य में सभापति पाठक साहब, तरुण सोमानी, प्रदीप चौधरी, मनमोहन बिड़ला, अजय सोनी, लोकेश आदि समिति के सदस्यों द्वारा सामग्री के पैकेट वितरित किए गए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम