शक्करगढ थाना जूझ रहा स्टाफ की कमी से, थाने में नही है महिला पुलिस कर्मी कोन सुने महिलाओं की फ़रियाद

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news / सांवरिया सालवी। भीलवाड़ा जिले का शक्करगढ़ थाना कई दिनों से स्टाफ की कमी से जूझ रहा है दूसरी ओर तत्कालीन थाना प्रभारी का लाइन हाजिर होना भी चर्चा का विषय बना हुआ है थाना क्षेत्र में दो पुलिस चौकियो के साथ 11 पंचायतों के 120 गावो का क्षेत्र शामिल है यहा।सिर्फ नाम मात्र के कॉन्स्टेबल ओर चार दीवान सहित एक एसआई की पोस्टिंग है ।

आमजन अपनी समस्या बताने के लिये कई घण्टो तक इंतजार करता है उच्च अधिकारी मोन धारण किये हुए बैठे है ऐसे में पीड़ितों को समय पर न्याय नही मिल पाता है दूसरी ओर जहा जिले में महिला पुलिस अधीक्षक होने के बाद भी जिले के शक्करगढ़ थाने में एक भी महिला पुलिसकर्मी नही होने से पीड़ित महिला फरियाद लेकर थाने पर जाने के बाद भी असहज महशुस करती है ।

जबकि प्रदेश सरकार की ओर से प्रावधान किया गया कि प्रत्येक पुलिस थाने में एक महिला पुलिसकर्मी की नियुक्ति की जाएगी फिर भी थाने में महिलाओं की सुनने वाला कोई नंही है ऐसे में दुष्कर्म ,दहेज, प्रताड़ना के अलावा अन्य महिलाओं से जुड़े अपराधो के बारे में परिवाद दर्ज कराने आने वाली महिलाएं पुरुष अधिकारियों को बेझिझक घटना के बारे में नही बता पाती है ।

इससे आरोपित को राहत मिल जाती है महिला पुलिस अधिकारी होने पर वह अपने मन की बात खुलकर कह सकती है साथ ही उनके दुख दर्द को महिला अधिकारी ही समझ न्याय संगत कार्यवाही करने में अच्छी साबित हो सकती है संविधान ने भले ही महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिया है लेकिन आज भी समाज मे महिलाओं को बहुत कुछ झेलना पड़ता है किसी भी तरह की घटना होने पर थाने पर महिला पुलिसकर्मी नही होने से कई बार थाने में जाने के बाद भी वापस लौट आती है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम