शिक्षक को जिम्मेदारी देने की है बोलने को नही — व्यास

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Bhilwara News ।  स्वामी विवेकानन्द और सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलकर ही हमारी उन्नति होगी। हमारा व्यक्तिगत चरित्र व राष्ट्रीय चरित्र उच्च होना चाहिए। शिक्षक बनने की जिम्मेदारी कुछ देने के लिए बनी है। प्रतिग्या जीवन में अपनाने के लिए बनी है मात्र बोलने के लिए नहीं बनी है। उक्त विचार राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास ने जिलास्तरीय शिक्षक सम्मान व कर्तव्य बोध पखवाड़े के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पद से आदर्श बाल विद्या मंदिर के सभागार में व्यक्त किए। मुख्य वक्ता श्याम सुंदर भट्ट ने राम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम से पूर्व सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद्र माणम्या, जिला मंत्री तेज बहादुर सिंह, जिला संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार , जिला उप सभा अध्यक्ष रमेशचंद्र वैष्णव व जिला समिति ने समस्त अतिथियों का श्रीफल व दुपट्टा द्वारा स्वागत सम्मान किया। मंच पर अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यालय मंत्री दिनेशचंद्र भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष-समाजसेवी घनश्याम माणम्या, संभाग महिला संगठन मंत्री सुशीला जाट, प्रांतीय कार्यवाह डॉ शंकर लाल माली, विभाग संगठन मंत्री गुरुशरण गोयल उपस्थित थे।

100 का किया सम्मान

कार्यक्रम में 100 सर्वश्रेष्ठ शिक्षक प्रतिभाओं व जिले के 51 सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों का श्रीफल-उपरणा-स्वामी विवेकानंद की तस्वीर व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह डॉ शंकर लाल माली ने अध्यक्षीय उद्बोधन में रामनिधि संग्रह व शिक्षकों के कर्तव्य बोध पर प्रेरक पाथेय प्रदान किया। जिला मंत्री तेज बहादुर सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया व जिला सभा अध्यक्ष सुरेंद्र नामा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सभागार में उपस्थित समस्त शिक्षकों को कर्तव्य बोध की शपथ दिलाई गई।राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में रायपुर शाखा के मंत्री दिनेश चंद्र शर्मा, सहाड़ा के अध्यक्ष गोवर्धनलाल स्वर्णकार, मंत्री बालमुकुंद वैष्णव, जहाजपुर के अध्यक्ष चांदमल गुर्जर,हुरड़ा के अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, मांडल चैनसुख ट्रेलर, मांडलगढ़ से रामचंद्र जाट,रामस्वरूप सुथार, सुवाणा से अजीत सिंह, भीलवाड़ा से विनोद झंवर, आसींद से श्याम मनोहर ट्रेलर, सीताराम गुर्जर, कृष्ण पाल सिंह, शाहपुरा से महेश कुमार शर्मा, अमर सिंह चौहान सहित जिले के समस्त शाखाओं के अध्यक्ष मंत्री व पदाधिकारी उपस्थित थे। समस्त कार्यक्रम से पूर्व जिला सभा अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार नामा की अध्यक्षता में जिला बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले की समस्त उपशाखा उसे आए पदाधिकारियों से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के संकलन के साथ समाधान पर विचार विमर्श किया गया। अधिकतर समस्याओं में एनपीएस को लेकर शिक्षकों में काफी रोष था। समस्त व्यवस्थाओं का जिम्मा मांडल शाखा के उदय लाल सोनी, चैनसुख ट्रेलर, परेश तिवारी ने निभाया।

राम मंदिर के दिए दिया सहयोग

इस अवसर पर राम मंदिर निर्माण संग्रह निधि के तहत सहयोग राशि के रूप में राजेश-सुनीता जीनगर ने ₹51000 ,रायपुर शाखा के शिक्षक घीसालाल कुमावत ने ₹21000, मांडलगढ़ से रामस्वरूप सुधारने ₹11000 सहयोग राशि प्रदान की। सहयोग राशि प्रदान करने वालों का कार्यक्रम में सम्मान करने के साथ-साथ पूरे सभागार ने तालियों की गड़गड़ाहट व देशभक्ति नारों से गूंजायमान कर दिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम