
Bhilwara news । वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में कोराना का कोहराम बढ़ता ही जा रहा है आज अभी देर रात चौथी आई लिस्ट में 56 पॉजिटिव और आए हैं इस तरह आज दिन भर में अब तक 110 पॉजिटिव केस आ चुके हैं इस तरह भीलवाड़ा में तीसरी बार शतक लगा है अब भीलवाड़ा में पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़कर 1804 हो गई है ।
आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की अभी 56 और पॉजिटिव की लिस्ट आई इसमें भीलवाड़ा शहर के 26 पॉजिटिव रोगी हैं इनमें एक महिला शिक्षिका एक शिक्षक एक भीलवाड़ा शहर कोतवाली का सिपाही राम सैनी चिकित्सालय के ऑपरेशन थिएटर का नर्सिंग कर्मी दो कैदी जमानत पर रिहा हैं वह तथा एक कैदी और व्यापारी शामिल है इस तरह भीलवाड़ा में कोरोना वायरस रोगियों की संख्या बढ़कर 1804 हो गई है।
कहां-कहा पाॅजिटिव
बापु नगर भीलवाड़ा
सांगानेर टेम्पो स्टेंड के सामने भीलवाड़ा
10 G 18 तिलक नगर कोटा रोड़ भीलवाड़ा
सांगानेरी गेट बालाजी मंदिर के पास भीलवाड़ा
128 गायत्री नगर भीलवाड़ा
4D22 न्यू हाऊसिंग बोर्ड शास्त्री नगर भीलवाड़ा
सिटी कोतवाली भीलवाड़ा
7A2 आर.सी व्यास काॅलोनी भीलवाड़ा
लव खुश व्ययाम शाला के पास जवाहर नगर भीलवाड़ा
370 प्रताप नगर भीलवाड़ा 2
अम्बेडकर काॅलोनी भीलवाड़ा
कोटारी मोहल्ला सांगानेर भीलवाड़ा
5F4 तिलक नगर भीलवाड़ा
F119 नया बापु नगर भीलवाड़ा
बिलिया खुर्द भीलवाड़ा
L E 21 पुराना हाऊसिंग बोर्ड भीलवाड़ा 3
सोनी मोहल्ला वार्ड 14 भीलवाड़ा 2
G49 पुलिस लाईन क्वाटर भीलवाड़ा
पुरानी धान मंडी वार्ड नंबर 35 हरिजन बस्ती भीलवाड़ा
35 सिंधु नगर भीलवाड़ा
आसींद 17
मांडल 2
हुरड़ा 5
मसुदा 1
शाहपुरा 1
कोटड़ी 1
4 सुवाणा