शिक्षाविद् भंवर सिंह चोधरी का किया सार्वजनिक अभिनन्दन

Firoz Usmani
2 Min Read

Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी)-भीलवाड़ा जिला प्रौढ़ शिक्षा संघ के तत्वावधान में शिक्षाविद, समाज सेवी, पूर्व शिक्षा उपनिदेशक भंवर सिंह चोधरी (पूर्व संस्था अध्यक्ष) का सार्वजनिक अभिनंदन समारोह गुरूवार को कान्हा रिसोर्ट बनेड़ा में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद हेमेन्द्र सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरजमल सोमाणी, शंकर लाल काबरा (वरिष्ठ नागरिक मंच), राधेश्याम शर्मा (पेंशनर्स मंच), शांती लाल, शंकर लाल कुड़ी, प्रीतम देवी चैधरी, सुनील चैधरी थे।
संस्था अध्यक्ष शोभाराम जाट व मानद सचिव औकार सिंह राणावत ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधवा कर के स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना के साथ हुआ। सम्मान समारोह में पूर्व परियोजना अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी, परिवीक्षक, प्रेरक व उत्कृष्ट कार्य करने वाले बनेडा, सुवाणा, कोटड़ी व शाहपुरा ब्लॉक के अनुदेशकों सहित 101 कार्यकर्ताओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

नवगठित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई गई। शाहपुरा बनेडा, सुवाणा, कोटडी ब्लॉक की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। नववर्ष के अवसर पर पूर्व कार्यकर्ताओ का स्नेह मिलन समारोह भी आयोजित हुआ। संस्था के 50 वर्ष पूर्ण होने संगठन के पदाधिकारीयो द्वारा पूरे साल भर के आयोजन तय किये गये।

गौरव गालरिया ने चैधरी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा शिक्षा के प्रचार प्रसार के क्षेत्र किए गए कार्यो की सराहना की। संस्था द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्यो में तन मन धन से पूर्ण सहयोग देने की बात कही। अंत में सभी कार्यकर्ताओ ने ’’नान्या का काकाजी ओ नान्या ने मत रोको इने भणबा भैजो ओ’’ सामूहिक नृत्य के साथ समापन किया।

भंवर लाल गुर्जर, रामकुमार डांगी, शीतल दास, अलाउद्दीन मंसूरी, शिवलाल, बालकृष्ण आचार्य, आरीफ अंसारी, रूपचन्द ने सहयोग प्रदान किया। संचालन समन्वयक मुश्ताक अली मंसूरी ने किया। धन्यवाद ओंकार सिंह राणावत ने ज्ञापित किया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।