शिक्षा विभाग गबन मामला:बैंक मैनेजर कटघरे में, इन सीबीईओ व प्रिंसिपल पर गिरेगी गाज

Bhilwara News। भीलवाड़ा जिले के कोटडी ब्लॉक स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ( सीबीईओ) कार्यालय मे संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर गोपाल सुवालका द्वारा वेतन बिलो मे फर्जीवाडा करते हुए 80 लाख का गबन करने के मामले मे विभाग द्वारा की गई जांच पड़ताल मे एसबीआई कोटडी के बैंक मैनेजर की भूमिका संदेह के दायरे मे आई है तो वही दूसरी और कुछ सीबीईओ व प्रिंसिपल को दोषी माना है जिन पर गाज गिरने की पूरी संभावनाएं है ।

संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर गोपाल सुवालका द्वारा गबन की जानकारी मिलते ही डीईओ प्रारंभिक योगेश पारीक के नेतृत्व मे लेखा विभाग के दिनेश लोहिया को शामिल करते हुए बनाई गई कमेटी ने लगातार अथक व बारीकी से जांच पड़ताल मे पाया की कोटडी SBI शाखा के तत्कालीन बैंक मैनेजर को दोषी माना और भूमिका कटघरे है ।

मैनेजर को दोषी ऐसे माना

कमेटी ने 28/3/21 से ऑनलाइन बिलो की जांच की । इस जांच मे पाया की नियमानुसार स्कूल व सीबीईओ कार्यालय द्वारा कार्मिकों की सूची हार्ड कापी मे दी जाती है और हर कार्मिक के आगे उसके खाते मे कितनी राशि जमा करनी है उल्लेख होता है तथा कार्यालय द्वारा एक मुश्त लगभग राशि का चैक बैंक को दिया जाता है ।

उदाहरण के तौर पर कार्यालय द्वारा 100 रूपये का चैक दिया जाता है और 9 कार्मिको की सूची दी जाती है की इनके खातो मे 80 रूपये उनके नाम के आगे दिखी राशि डाल दें अब 20 रूपये शेष बच जाते है तो बैंक की जिम्मेदारी होती है की अधिक प्राप्त राशि वह कार्यालय को लौटाए या सस्पेंस खाते मे डाले तथा कार्यालय को सूचित करे लेकिन तत्कालीन बैंक मैनेजर ने शेष रहने वाली राशि पर ध्यान नही दिया ।

इस तरह सन 2011 से 2016 तक बैंक के पास 36 लाख अधिक पहुंचे इनमे कटौतियां के बाद करीब 30 लाख बैंक के पास अधिक राशि पहुंची वह कंहा है ? बैंक बताए ? लेकिन बैंक मैनेजर बता नही पा रहा है । इस अवधि मे जै भी बैंक मैनेजर रहे है वह कटघरे मे है ।

बैंक के खिलाफ होगी FIR ?

30 लाख अधिक पहुंची राशि को लेकर शिक्षा विभाग तत्कालीन बैंक मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की राय कानूनी विशेषज्ञो से ले रहा है तो वही बैंक के उच्च अधिकारियों के साथ साथ आरबीआई को भी शिकायत करने का मानस है ।

गबन अवधि मे कौन -कौन थे सीबीईओ

1- 18/11/12 तक रामलाल सांगावत(कार्यवाहक)

2— 19/11/12 से 20/6/13 तक लोकेश उपाध्याय

3– 21/6/13 से 30/10/14 तक रामलाल सांगावत

4– 31/10/14 से 7/11/15 तक महेश भारती

5– 8/11/15 से 3/11/16 तक सुरेश पारीक(कार्यवाहक)

6– 4/11/16 से 31/3/18 तक सुरेन्द्र पुरावत्त (कार्यवाहक)

7– 1/4/18 से 22/01/19 तक सुरेश पारीक(कार्यवाहक)

8– 23/01/19 से 12/3/19 तक राजेन्द्र मीणा

9– 13/3/19 से 23/9/20 तक वीरेन्द्र यादव

10– 24/9/20 से बलराम मीणा लगातार

लेखा लिपिक

1– 4/11/12 से लगातार जारी

वह स्कूले जिनमे गबन सामने आया और वहा कौन-कौन प्रिंसिपल थे

1– रीठ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय

झाला पारीक 2 माह
कीशोर जीनगर 11 माह से लगातार ( कार्यवाहक)
कुल 9 लाख का गबन

गेगा का खेडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
चन्द्रदेव सिंह लगातार
कुल 12 लाख का गबन

टीम ने पकडा कितना गबन

टीम ने 2018 से ऑनलाइन बिली की जांच मे पकडा 2486713 रूपये का गबन

सुझाव

विभाग द्वारा लेखा विभाग निदेशालय से इसकी स्पेशल ऑडिट कराए तो गबन की राशि का आकंडा 1 करोड पहुंच फकता है