शिक्षा विभाग– सीबीईओ साबिया बानो व लिपिक पर दिवंगत प्रिंसिपल की पत्नी ने लगाया रिश्वत का आरोप, अनुकंपा नियुक्ति व पेशंन के लिए 4 माह से भटक रही

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News।शहर से सटे सुवाणा मे स्थित शिक्षा विभाग के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ( सीबीईओ) कार्यालय के अधीनस्थ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कोरोना से दिवंगत हुए प्रिंसिपल की पत्नी ने सीबीईओ साबिया बानू और लिपिक सत्यनारायण भाटी पर उपार्जित अवकाश का नकद भुगतान, पेशंन व अनुकंपा नियुक्ति के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए ।

जिला जन अभियोग एवं सर्तकता समिति मे शिकायत की है । दिवंगत प्रिंसिपल की पत्नी पति के निधन के बाद 4 माह से पेशंन अनुकंपा नियुक्ति और पीएल के नकद भुगतान के लिए भटक रही है ।

 

शहर के न्यू बापूनगर एफ -295 मे रहने वाली शारदा कोठरी पत्नी ज्ञानसिंह कोठारी ने समिति मे की शिकायत मे बताया की उसके पत्नी सुवाणा ब्लॉक मे सीबीईओ के अधीनस्थ बडा महुआ स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे प्रिंसिपल थे और जिनका कोरोना के कारण 22/4/21 को निधन हो गया था

सीबीईओ साबिया बानू और स्टाफ ने इस विकट परिस्थित मे मानवता के नाते सहयोग करने कर अनुकंपा नियुक्ति, पेशंन शुरू करने व उपार्जित अवकाश का नकद भुगतान करवाते लेकिन सहयोग करने के बजाय सीबीईओ साबिया बानू और लिपिक सत्यनारायण भाटी ने उपार्जित अवकाश का नकद भुगतान जो करीब एक लाख रूप बनते है का भुगतान करने तथा पेशंन शुरू और अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण बनाने के एवज मे अवैध मांग ( रिश्वत) मांगी गई नही देने पर पेशन , पीएल नकद भुगतान व अनुकःपा नियुक्ति मे देरी की जा रही है ।

नियम क्या

राज्य सरकार का स्पष्ट आदेश है की 30 दिन मे मृत कार्मिक के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए तथा मृत राजकीय क्रमिक का पेशन प्रकरण नियत समय मे बना भुगतान किया जाए अनावश्यक।देरी होने पर ब्याज की राशि सबंधित अधिकारी/ कार्मिक से वसूली जाए ।

दिवंगत प्रिंसिपल की पत्नी शारदा कोठारी ने शिकायत मे बताया की वह पति के निधन के बाद 4 माह से सीबीईओ साबिया बानू के संपर्क करने के साथ ही सीबीईओ कार्यालय के लगातार चक्कर लगा रही हूं लेकिन सीबीईओ साबिया बानू और लिपिक सत्यनारायण भाटी द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नही की गई और इस संबंध मे 14/7/21 को भी समिति मे की शिकायत की गई थी ।

शिकायत मे यह भी गुहार की की सीबीईओ साबिया बानू और लिपिक सत्यनारायण भाटी के खिलाफ कठैर अनुशासनिक कार्यवाई की जाए तथा बानू व भाटी के खिलाफ एसीबी मे प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए जाए । नियमानुसार प्रदत्त पीएल 295 अवकाश को कांटछांट कर कम करते हुए 261 करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई ।

श्रीमती कोठारी ने शिकायत मे गुहार को 4 माह बाद भी अनुकंपा नियुक्ति के आदेश नही करने वाले व राज्य सरकार के आदेशो की अवहेलना करने वाले अधिकारी व कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई की जाए ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम