
जयपुर/ भीलवाड़ा/ राजस्थान में हर साल शिक्षा विभाग द्वारा श्रेष्ठ शिक्षकों राज्य स्तर पर जिला स्तर पर और ब्लॉक स्तर पर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करने के समारोह आयोजित किए जाते हैं इस बार यह समारोह 16 नवंबर को राज्य स्तर पर जिला स्तर पर और ब्लॉक स्तर पर एक साथ आयोजित किए जाएंगे शिक्षा विभाग द्वारा इन समारोह के आयोजनों की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है और कमेटियां बनाकर शिक्षकों के पैनल के आधार पर चयन करना प्रारंभ कर दिया गया है ।
शिक्षा निदेशक कानाराम आईएएस ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह हर साल 5 सितंबर को आयोजित किया जाता है लेकिन कोरोना के हालात और प्रोटोकॉल को देखते हुए सितंबर माह में समारोह निरस्त कर दिया गया था अब यह राज्य स्तरीय समारोह जयपुर में होगा तथा इसी दिन जिला स्तर पर भी और ब्लॉक स्तर पर समारोह आयोजित किए जाएंगे इन समारोह के लिए कमेटियां बना दी गई है ।
शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के 36 सहित प्रदेश के कुल 1101 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा ब्लॉक स्तर पर 903 जिला स्तर पर 99 व राज्य स्तर पर भी 99 शिक्षकों को श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान दिया जाएगा ।
शिक्षक सम्मान समारोह के लिए सीबीईओ के जरिए सीडीपीओ व सीडीपीओ के जरिए निदेशालय को तीन-तीन शिक्षकों के पैनल बनाकर राज्य जिला व ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने वालों के नाम की सूची बन चुकी है।