शिक्षा विभाग – प्रिंसीपल श्रीमती लोहिया सेवा से निष्कासित

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News । माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने तत्कालीन भीलवाड़ा में सेवारत प्रिंसिपल को तबादला होने के बाद 2 साल तक कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आज एक आदेश जारी कर सरकारी सेवा से निष्कासित कर दिया ।

शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के बनेडा ब्लॉक के सरदार नगर में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की तत्कालीन प्रिंसिपल श्रीमती सुशीला लोहिया का 15 जुलाई 2018 को विभाग ने तबादला करते हुए उन्हें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमगढ़ पंचायत समिति राशमी जिला चित्तौड़गढ़ लगाया इस पर सरदार नगर स्कूल से श्रीमती लोहिया को 27 जुलाई 2018 को कार्यमुक्त कर दिया लेकिन उन्होंने भीमगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यभार ग्रहण नहीं किया इस पर सी बी ई ओ राशमी ने 20 नवंबर 2019 को रजिस्ट्री द्वारा नोटिस जारी किया गया लेकिन इस पर भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया 19 दिसंबर 2019 को तथा 27 जनवरी 2020 को नोटिस जारी किए गए लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर सीबीईओ राशमी ने निदेशालय को अवगत कराया इस पर निदेशालय द्वारा 15 सितंबर 2020 को नोटिस जारी किया गया लेकिन श्रीमती लोहिया ने इसका भी कोई जवाब नहीं दिया तब निदेशालय द्वारा 17 नवंबर 2020 को राज्य स्तरीय अखबार में सूचना प्रकाशित की लेकिन उसके बाद भी श्रीमती लोहिया द्वारा कोई जवाब नहीं देने पर नियमों के तहत यह माना गया कि श्रीमती लोहिया स्वेच्छा से नौकरी नहीं करना चाहती है इस पर आज नियमों के तहत प्रिंसिपल श्रीमती सुशीला लोहिया को सरकारी सेवा से निष्कासित कर दिया गया

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम