शिक्षा विभाग मे कनिष्ठ सहायकों की नियुक्ति के लिये काउंसलिंग कल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । कनिंष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2013 में चयनित कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों का परामर्श कैम्प (काउंसलिंग)  जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा भीलवाडा, प्रतापनगर स्कूल के पास, पुर रोड भीलवाडा में 20 अगस्त को आयोजित होगी।


         जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा लाल (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि काउसंलिंग में 01 से 04 तक के वरियता क्रमांक अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। इनका पंजीयन कार्यालय में प्रातः 10 से 10.30 बजे तक होगा तत्पश्चात् काउंसलिंग होगी।
           
जिला शिक्षा अधिकारी ( मुख्यालय) द्वितीय नारायण लाल जागेटिया ने बताया की काउसंलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थी संलग्न दस्तावेजों के मिलान के लिये मूल समस्त दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता, उच्च माध्यमिक परीक्षा प्रमाण पत्रा सहित प्रशैक्षणिक योग्यता कम्प्यूटर संबंधी, आयु व अन्य किसी छूट एस.सी., एस.टी., ओबी.सी., एम.बी.सी., विकलांग आदि के संबंध में आवश्यक मूल प्रमाण पत्रा, ओबीसी एवं एमबीसी वर्ग का प्रमाण पत्रा सक्षम अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रपत्रा में एवं निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत जारी किया गया हो के अलावा स्वयं का एक पासपोर्ट साईज फोटो एवं फोटोयुक्त पहचान पत्रा तथा अभ्यर्थी द्वारा जिला आवंटन के लिये आयोजित काउसंलिग में वरियता निर्धारण के लिये श्रेणी विशेश में आवेदन किये जाने के कारण संबंधित मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने, उनके मिलान के पश्चात् ही पदस्थापन स्थान आवंटन के लिये आयोजित काउसंलिग में भाग लेने की अनुमति प्रदान की जायेगी।


             अभ्यर्थियों की वरियता सूची एवं रिक्त पदों की सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। इसके अलावा यह शिक्षा विभागीय साईट पर भी उपलब्ध है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम