शिक्षा विभाग– कोटडी मे वेतन के बाद छात्रवृत्ति, मीड-डे मील व टीए बिलो मे गबन की बू, खुल सकता लाखो का..

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Bhilwara News। जिले में शिक्षा विभाग में लगातार एक के बाद एक फर्जीवाड़ा, गबन ,घोटाले जैसे कारनामे सामने आते ही जा रहे हैं । पहले सुवाणा ब्लॉक में सीबीईओ साबिया बानो द्वारा नियमों के विरुद्ध जाकर सीबीईओ के अधीनस्थ स्कूलों के शिक्षक और कार्मिकों को उपार्जित अवकाश जारी करने का

मामला अभी जांच पड़ताल में चल ही रहा है और इस मामले में निदेशालय द्वारा साबिया बानो के खिलाफ चार्जशीट बना स्वीकृति के लिए सचिवालय भेजी हुई है ।

उसके बाद कोटडी उपखंड में कोटडी ब्लॉक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) का अधीनस्थ स्कूल गेगा का खेड़ा और रीठ स्कूल के काल्पनिक वेतन और फर्जी शिक्षक बनाकर सीबीईओ कार्यालय में संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर और लेखा बाबू भंवरलाल जाट की मिलीभगत करके करोड़ों

का गबन किया तो रीठ विद्यालय के ही कार्यवाहक प्रिंसिपल किशोर कुमार जीनगर ने छात्रवृत्ति के नाम पर अभिभावक के दस्तावेजों में काट काट कर लोन उठाने का मामला अभी सुर्खियों में बना हुआ है ।

इसी बीच कोटडी ब्लॉक में ही सरकार की ओर से विद्यार्थियों को मिलने वाली विभिन्न छात्रवृति योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति पोषाहार और शिक्षक और कार्मिकों को मिलने वाले टीए बिलों में गबन के संकेत मिले हैं अगर इसकी जांच की जाए तो यहां भी लाखों का गबन सामने आ सकता है ।

छात्रवृत्ति मे फर्जीवाडा ?

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कोटडी ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी( सीबीईओ) के अधीनस्थ विद्यालयों में सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं में लाखों रुपए के गबन की सुगबुगाहट पिछले दिनों सामने आई थी और ब्लॉक के पूर्व सीबीईओ के संज्ञान में करीब 12 लाख रुपए की छात्रवृत्ति घोटाले का मामला सुर्खियों में आया था लेकिन इसे विभागीय स्तर पर ही दबा दिए जाने की सूचना है ।

पोषाहार मे गडबडझाला ?

इसी तरह इसी ब्लॉक में ही सरकार द्वारा विद्यार्थियों को स्कूलों में दिए जाने वाले पोषाहार अर्थात मिड डे मील योजना में भी लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा होने के संकेत मिले हैं ।

सूत्रों के अनुसार सीबीईओ कार्यालय में पिछले दो दशक से अर्थात 20 सालों से जमे बाबू से लेखा बाबू बने भंवर जाट ने मिड डे मील के लिए तो बडलियास स्कूल से अपनी विश्वसनीय शिक्षिका सुलोचना कुर्नी को पिछले लंबे समय से प्रतिनियुक्ति पर लगा रखा है जो आज तक प्रतिनियुक्त पर है। अगर इस पोषाहार में जांच की जाए तो बड़ा घोटाला खुल सकता है।

टीए बिलो मे खेल ?

इसी प्रकार इसी ब्लॉक में ही सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों और कार्मिकों को राजकीय कार्य के दौरान यात्रा करने पर मिलने वाले यात्रा भत्ता अर्थात यदि लो मेबी गड़बड़झाला है जब सीबीईओ से पूर्व बी ई ओ कार्यालय हुआ करते थे तब सन 2003 और सन 2004 के दौरान एक विभागीय जांच के दौरान किए बिलो

की राशि विभाग से उठाकर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के खाते में डाल कर उससे ब्याज का खेल खेलने की जानकारी सामने आई थी लेकिन विभागीय स्तर पर इसकी कोई बड़ी जांच नहीं हुई और

मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया लेकिन यह क्रम अभी भी जारी है अर्थात 2017 तक जारी था इसकी भी जांच की जाए तो लाखों रुपए का गड़बड़झाला सामने आ सकता है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम