शिक्षा विभाग कोटडी गबन मामला– नियम नही था तो फिर भट्ट व बियाणी ने बिल समसा क्यों मंगवाए ?

Bhilwara News।भीलवाडा जिले के कोटडी उपखंड स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ( सीबीईओ) कार्यालय और इसीए अधीनस्थ स्कूलो मे फर्जी शिक्षक बनाकर काल्पनिक वेतन बिलों के आधार पर 2.15 करीड का गबन के मामले मे समग्र शिक्षा अभियान (समसा) कार्यालय के तत्कालीन लेखाधिकारी व सेवानिवृत तथा संविदा पर कार्यरत लेखाधिकारी की मिली भगत व भूमिका संदेह के दायरे मे है ।

सूत्रो के अनुसार इस मामले मे जांच मे ज्ञात हुआ और खुलासा हुआ की पहले उपखंड स्तर पर शिक्षा विभाग मे बीईओ कार्यालय होते थे । जिले के सभी 11 ही बीईओ कार्यालय से उनके अधीनस्थ स्कूलो के शिक्षको व कार्मिको के वेतन की डिमांड समसा मे आती थी और नियम यह है की वह उस डिमांड के आधार पर 11 ही बीईओ का एक चैक उस समय स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड एसबीबीजे जयपुर( एसबीबीजे) मे जमा कराया जाता बैंक उस चैक फे सभी 11 ही बीईओ कार्यालय के खातो मे उनकी डिमांड जो समसा द्वारा दिया जाथा था मे राशि हस्तांतरण कर देता और फिर बीईओ कार्यालय अपने अधीनस्थ स्टाफ को ।

समसा मे बिल चैक का कोई प्रावधान नही

सूत्रो से पता चला की उस समय समसा मे लेखाधिकारी मदन लाल छीपा थे जिन्होने कभी बीईओ कार्यालयों से वेतन बिल निरीक्षण के लिए समसा मे नही मंगवाए क्यों की नियम मे नही है ।

और उनके बाद लेखाधिकारी के पद पर समसा मे दिनेश भट्ट व सेवानिवृत और संविदा पर लेखाधिकारी गोपाल कृष्ण बियाणी आए जिन्होने यह सब बिल मंगवाए जिनमे गबन हुआ ।

भट्ट व बियाणी के बाद सहाडा बीईओ जो अब सभी जगह सीबीईओ हो गए है वहां से जूनियर एकाउंटेंट हरफूल सिह को समसा का अतिरिक्त चार्ज मिला लेकिन इन्होने भी कभी भी सीबीईओ कार्यालयो से वेतन बिल निरीक्षण के लिए नहीं मंगवाए इनके बाद वर्तमान मे जूनियर एकाउंटेंट नरेन्द्र चौधरी ने भी आज तक सीबीईओ कार्यालयो से वेतन बिल जांच के लिए मंगवाए ।

सवाल व भूमिकाअब सवाल यह उठता है की जब लेखाधिकारी छीपा ने ,प्रभू दयाल सिह, हरफूल सिह…… व नरेन्द्र चौधरी( सभी जूनियर एकाउंटेंट) ने बिल नहीं मंगवाए जांच के लिए तो फिर केवल लेखाधिकारी दिनेश भट्ट व सेवानिवृत और सेवानिवृत के बाद संविदा पर लगे लेखाधिकारी गोपाल कृष्ण बियाणी ने ही समसा मे क्यों बिल मंगवाए ? यही सवाल शंका को जन्म देता है और भट्ट व बियाणी की भूमिका को संदेहजनक बनाते हुए कटघरे मे उनको खडा करता है ।।

इनकी जुबानी

समसा मे सन 2018 के बाद से ही सहायक लेखाधिकारी का पद समाप्त हो गया है और यहां जो एकाउंटेंट है उनको अगर किसी ब्लॉक का अतिरिक्त चार्ज मिला हुआ है तो वह उस ब्लॉक के वेतन बिलो को मंगवाकर या जाकर चैक कर सकते है ।
प्रहलाद पारीक
एडीसीपी
समसा, भीलवाड़ा