शिक्षा विभाग कोटडी गबन मामला– जब तक दोषी लेखा बाबू भवंर सहित सीबीईओ व प्रिंसिपल निलंबित नही होगे जांच होगी प्रभावित

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Bhilwara News।जिले के कोटड़ी उपखंड में स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सी बी ई ओ के अधीनस्थ दो स्कूलों मैं फर्जी शिक्षक बनाकर काल्पनिक वेतन विनोद के नाम पर 2.15 करोड के खुलासे के बाद लगाई गई निदेशालय से स्पेशल जांच टीम कल से अपनी जांच करेगी लेकिन इस जांच की पारदर्शिता के लिए पूर्व में की गई जांच टीम द्वारा जिन जिन को दोषी बताया गया है उन अधिकारियों व कार्मिकों को विभाग द्वारा जब तक निलंबित नहीं किया जाता है।

जांच के प्रभावित होने की पूरी संभावनाएं हैं साथ ही जांच टीम द्वारा दोषी के दायरे में आए अधिकारियों कार्मिकों के खिलाफ धारा 120 बी के तहत थानों में f.i.r. नहीं होगी तो विभाग इस राशि की वसूली नहीं कर पाएगा ।

इस गबन के मामले में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक योगेश पारीक के नेतृत्व में जांच टीम द्वारा जांच के दौरान ही इस जांच टीम पर इस ज्ञापन के संदेह के दायरे में आ रहे हैं सीबीओ कार्यालय के लेखा बाबू भंवर लाल जाट कार्य बाग सीबीईओ बलराम मीणा सहित अधिकारियों और कार्मिकों ने जांच को

प्रभावित करने की कोशिश की थी और अब शिक्षा निदेशालय के निदेशक सौरभ स्वामी (आईएएस) द्वारा इस गवन में विस्तृत जांच के लिए निदेशालय से स्पेशल टीम लगाई गई है जो कल से ही जांच पड़ताल करेगी।

लेकिन इस जांच पड़ताल में पारदर्शिता तभी हो पाएगी जब पूर्व में की गई जांच टीम द्वारा विभाग के जिन जिन अधिकारियों और कार्मिकों को दोषी माना है उन सभी अधिकारियों और कार्मिकों को निलंबित किया जाकर उनके खिलाफ धारा 120 बी के तहत f.i.r. दर्ज कराई जाए तो

इस इस स्पेशल जांच में पारदर्शिता आ सकती है नहीं तो यह जांच पूरी तरह से प्रभावित होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता ?

गबन अवधि मे कौन -कौन थे सीबीईओ इनको निलंबित ?

1– 18/11/12 तक रामलाल सांगावत(कार्यवाहक)
2— 19/11/12 से 20/6/13 तक लोकेश उपाध्याय
3– 21/6/13 से 30/10/14 तक रामलाल सांगावत
4– 31/10/14 से 7/11/15 तक महेश भारती
5– 8/11/15 से 3/11/16 तक सुरेश पारीक(कार्यवाहक)
6– 4/11/16 से 31/3/18 तक सुरेन्द्र पुरावत्त (कार्यवाहक)
7– 1/4/18 से 22/01/19 तक सुरेश पारीक(कार्यवाहक)
8– 23/01/19 से 12/3/19 तक राजेन्द्र मीणा
9– 13/3/19 से 23/9/20 तक वीरेन्द्र यादव
10– 24/9/20 से बलराम मीणा लगातार

इनको निलंबित ?

लेखा लिपिक भंवर जाट
1– 4/11/12 से लगातार जारी

समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) के

1– तत्कालीन लेखाधिकारी दिनेश भट्ट ( वर्तमान मे वन विभाग मे पदस्थापन)
2– सेवानिवृत्त लेखाधिकारी और सेवानिवृत्ति के बाद संविदा पर लगे कृष्ण गोपाल बियाणी

वह स्कूले जिनमे गबन सामने आया और वहा कौन-कौन प्रिंसिपल थे इनको निलंबित ?

1– रीठ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय

झाला पारीक 2 माह
कीशोर जीनगर 11 माह से लगातार ( कार्यवाहक)
कुल 9 लाख का गबन

गेगा का खेडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
चन्द्रदेव सिंह लगातार
कुल 12 लाख का गबन

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम