शिक्षा विभाग का हाल,मृतक प्रधानाचार्य को थमा दिया नोटिस

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara news । शिक्षा विभाग का भगवान ही मालिक है यह अक्सर कहा जाता है और देखा भी गया है ऐसी ही एक घटना जिले के कोटडी ब्लाॅक मे घटित हुआ जब शिक्षक मूल्यांकन पत्रक नही भरने पर एक मृतक प्रधानाचार्य को तक नोटिस जारी कर दिया जबकी करीब 12 अधिक शिक्षको को जून मे कार्यभार ग्रहण नही के बाद भी नोटिस जारी कर दिया ।

कोटड़ी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय इन दिनों अंधेर नगरी चोपट राजा वाली कहावत चरितार्थ कर रही है। अधिकारी द्वारा क्षेत्र के 30 अध्यापकों को शिक्षक मूल्यांकन पत्रक नहीं भरने को लेकर नोटिस थमाए जबकि एक अध्यापक तो डेढ़ माह पूर्व ही मृत्यु हो गई तथा आधा दर्जन ऐसे शिक्षक है जिन्होंने जून माह में शिक्षा विभाग में कार्यरत ही नहीं थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षक मूल्यांकन पत्रक नहीं भरने को लेकर पिछले दो दिन पहले कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बलराम मीणा ने ब्लॉक के 30 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर पत्रक नहीं भरने का जवाब तीन दिवस में मांगा गया है।

जबकि इनमें से राजकीय माद्यमिक विद्यालय बोरड़ा के प्रधानाचार्य कालू राम दमामी की पिछले 3 सितम्बर को ही मृत्यु हो गई। जबकि आधा दर्जन शिक्षक पिछले 7 सितम्बर को नव नियुक्ति हुए है। मृत्यु के डेढ़ माह बाद भी विभाग को यह पता नहीं कि कार्मिक की मृत्यु हो गई है। वहीं ऐसे शिक्षक के नाम भी नोटिस जारी कर रखे है जिन्होंने जनवरी से जून में शिक्षा विभाग में कार्यरत ही नहीं रहे है।

विभाग द्वारा ऐसे कार्मिकों को शिक्षक मूल्यांकन पत्रक नहीं भरने का नोटिस थमाया जाना क्षेत्र के शिक्षकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। नव नियुक्त शिक्षकों ने बताया कि उनकी नियुक्ति ही जनवरी से जून के बीच नहीं हो कर सितम्बर में हुई है फिर किस आधार पर मूल्यांकन पत्रक भरा जा सकता है। इसे लेकर नवनियुक्त शिक्षकों ने ज्वाइनिंग से पूर्व का टेफ फार्म भरने में असमर्थता जताई है। शिक्षा विभाग में अंधेर नगरी के चलते शिक्षकों को थमाए जा रहे नोटिस से शिक्षकों में रोस व्याप्त है।

इनकी जुबानी

कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बलराम मीणा ने बताया कि उच्च अधिकारियों से प्राप्त सूची के अनुसार नोटिस जारी किए गए है। नव नियुक्त शिक्षकों के द्वारा जनवरी से जून का शिक्षक मूल्यांकन पत्रक नहीं भर सकता है इसलिए उनसे मिले जवाब को अधिकारियों के पास भेज दिया जाएगा। जल्दबाजी में उपर से आई सूची के नोटिस जारी कर दिए है जिसमें शिक्षक की मृत्यु होने के बाद भी नोटिस जारी होने की जानकारी आपने दी जो सही है । जिसका जवाब बना कर में स्वयं ही विभाग को प्रेषित कर दूंगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम