शिक्षा विभाग गबन मामला– निदेशक सौरभ स्वामी ने गठित की टीम , स्पेशल जांच के आदेश

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भीलवाडा/ जिले की कोटडी ब्लॉक स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय (सीबीईओ )में संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर गोपाल सुवालका द्वारा फर्जी शिक्षक बनाकर 14 साल तक काल्पनिक बिलो के माध्यम से वेतन उठाकर करीब 80 लाख रुपए का गबन करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी (आईएएस) ने शिक्षा निदेशालय बीकानेर से 4 सदस्य एक टीम गठित की है जो इसकी बारीकी से स्पेशल जांच करेगी ।

शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी (आईएएस) में इस संबंध में आज जारी किया आदेश के तहत इस टीम में श्याम सुंदर सोलंकी संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर, विनीत कुमार सहारण लेखाधिकारी निदेशालय बीकानेर, आनंद कुमार व्यास सहायक लेखा अधिकारी बीकानेर को सदस्य मनोनीत किया तथा अजमेर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से वरिष्ठ व कनिष्ठ सहायक जो कंप्यूटर से बिल बनाने में अनुभव रखता है उसकी नियुक्ति करने के आदेश दिए हैं ।

निदेशक सौरभ स्वामी ने जारी आदेश में निर्देश दिया कि उक्त टीम 6 सितंबर से अपनी जांच पड़ताल का कार्य प्रारंभ करेगी और विस्तृत रूप से जांच करके शीघ्र से शीघ्र जांच रिपोर्ट निदेशालय को प्रस्तुत करेगी ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम