Bhilwara News । कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले शैक्षिण-सत्र की तरह इस सत्र मे विधार्थियों को क्रमोन्नत नही किया जाएगा बल्कि परीक्षा देनी पड़ेगी और उत्तीर्ण होना होगा तभी अगली कक्षा मे जा पाऐंगे ।। घर बैठे बिना पढ़ाई किए अगली कक्षा में जाने का सपना देख रहे विद्यार्थियों के लिए झटका देने वाली खबर है।
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने स्पष्ट किया है कि कक्षा 1 से 9 तक और 11वीं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा क्रमोन्नत नहीं किया जाएगा। इन विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू रखने के लिए शिक्षा विभाग आओ घर में सीखें पहल शुरू कर रहा है ।
शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच विद्यार्थियों के अध्ययन को निरंतन बनाए रखने के लिए शिक्षा विभाग ने नई पहल की है। ताकि बच्चे घर बैठे पढ़ाई सुचारू रख सके। कक्षा 1 से 9 और 11वीं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा अगली कक्षा मे क्रमोन्नत नहीं किया जाएगा।
स्माइल प्रोजेक्ट व ई-लर्निंग से कराई जा रही पढाई
विदित है की कोरोना संक्रमण काल के कारण पिछले साढे 8 माह से स्कूलो नहीं खुलने के कारण चर्चाओं का दौर शुरू हो गई था कि इस साल भी पिछले साल अर्थात पिछले शैक्षिण सत्र की तरह बिना परीक्षा अगली कक्षा मे क्रमोन्नत कर दिया जा सकता है।
लेकिन शिक्षा विभाग ने इस चर्चा पर विराम लगा दिया है। हालांकि अभी स्कूल खुले नहीं है। इसलिए विद्यार्थियों को घर बैठे ही पढ़ाई कराई जा रही है। इसके लिए शिक्षक फोन कॉल के जरिए विद्यार्थियों से संपर्क कर रहे हैं। स्माइल प्रोजेक्ट के जरिए विद्यार्थियों की ई लर्निंग सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि विद्यार्थी की पढ़ाई जारी रह सके।