शिक्षा विभाग – 5 माह बाद खुले स्कूल, विद्यार्थियों ने कम दिखाई रूचि,सहाडा ब्लॉक में

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

Bhilwara News ।कोरोनावायरस संक्रमण के कारण पिछले 5 माह से बंद पड़े सरकारी व निजी स्कूलों में आज से ही कक्षा 6 से 8 तक की ऑफलाइन क्लासेस शुरू होने अर्थात पढ़ाई शुरू होने से स्कूलों में एक बार फिर रौनक लौट आई है ।

लेकिन आज पहले ही दिन जिले में विद्यार्थियों ने स्कूल जाने में रुचि कम दिखाई और उपस्थिति नामांकन के मुकाबले कम ही रही सबसे कम सहाड़ा ब्लॉक में विद्यार्थियों ने नहीं के बराबर पढ़ाई के लिए स्कूल पहुंचे ।

जबकि आज स्कूल का पहला ही दिन होने के बाद जिला स्तर से विभाग का कोई भी आला अधिकारी और ब्लॉक से सीबीईओ अपने अधीनस्थ स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ डेरे खुला है या नहीं इसकी जांच परख के लिए कोई अधिकारी नहीं गया ।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक योगेश पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कक्षा 6 से लेकर 8 तक इस सत्र में कुल 55398 विद्यार्थियों का नामांकन है और आज स्कूल खोलने के पहले ही दिन जिले में कक्षा 6 से 8 तक के कुल 19121 विद्यार्थी हैं अध्ययन के लिए स्कूलों में उपस्थित हुए ।

डी ई ओ पारीक ने बताया कि जिले के 11 ब्लॉक में से सर्वाधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति मांडल ब्लॉक के अधीन स्कूलों में रहे जहां 3082 देहाती स्कूलों में आज उपस्थित हुए तो सबसे कम उपस्थिति सहाड़ा ब्लॉक में रही जहां मात्र 245 विद्यार्थी ही स्कूलों में अध्ययन के लिए आए । उन्होंने निरीक्षण के सवाल पर कहा कि आज जिला मुख्यालय पर मीटिंग है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के कारण समय भाव से निरीक्षण नहीं कर पाए ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम