भीलवाड़ा में शहरवासी इस बार नहीं देख सकेंगे रावण दहन , न ही गूंजेगी डांडिया की खनक

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
File Photo

Bhilwara News । कोरोना संक्रमण काल और कोरोनावायरस के कहर को लेकर लगी धारा 144 के चलते इस बार भीलवाड़ा के शहर वासी रावण दहन नहीं देख पाएंगे अर्थात रावण दहन का मेला नहीं लगेगा और आमजन रावण दहन देखने से वंचित रहेंगे वहीं दूसरी ओर नवरात्रा में गूंजने वाली डांडिया की खनक भी इस बार न सुनाई देगी और न दिखाई देगी ।

वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में कोरोना का कहर चरम पर है और राजस्थान में भीलवाड़ा कोरोना संक्रमण में पांचवें पायदान पर है । कोरोना संक्रमण की रफ्तार को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भीलवाड़ा शहर सहित प्रदेश के 11 शहरों में आगामी 31 अक्टूबर तक धारा 144 लगा रखी है ।

सरकार के निर्देशों पर जारी धारा 144 और कोरोना कहर के कारण भीलवाड़ा में हर साल की भांति शहर के मुख्य दशहरा मैदान तेजाजी चौक , उपनगर पुर , सांगानेर और बापू नगर में होने वाले दशहरे मेले और भव्य रावण दहन का कार्यक्रम इस बार नहीं होगा अर्थात आम जनता रावण दहन देखने से वंचित रहेगी रावण दहन की परंपरा तो होगी लेकिन परिषद के चंद अधिकारी और कार्मिक तथा आयोजन समितियों के चंद पदाधिकारियों की मौजूदगी में रावण दहन की परंपरा होगी । शहर के मुख्य रावण दहन समारोह तेजाजी चौक में प्राचीन परंपरा के अनुसार भगवान का वेबाण तो निकलेगा और दशहरा मैदान पहुंचकर रावण का दहन होगा ।

नवरात्रि मे डांडियो की खनक नही गुंजेगी

कोरोना कॉल और कोरोना संक्रमण के चलते तथा धारा 144 के कारण इस बार 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रा के दौरान हर साल 9 दिन तक सजने वाले पांडाल और देर रात तक डीजे पर चलने वाले गरबा रास के भव्य आयोजन इस साल नवरात्रा में नहीं होंगे यानी कि न तो पांडाल सजेंगे और नहीं डांडिया की खनक सुनाई देगी और नहीं दिखाई देगी इस बार केवल सभी श्रद्धालु और भक्त अपने घरों में मां दुर्गा की स्थापना कर नवरात्र मनाएंगे

इनकी जुबानी

राज्य सरकार के आदेश अनुसार भीलवाड़ा में धारा 144 31 अक्टूबर तक लागू है और इसके चलते तथा कोर्णाक ओजान में रखते हुए दशहरा रावण दहन के मेले आयोजित नहीं होंगे केवल परंपरा के अनुसार आयोजन समितियों द्वारा रावण दहन की परंपरा निभाई जाएगी ।

शिव प्रकाश एम नकाते
जिला कलेक्टर भीलवाड़ा

हमने शहर में दशहरा पर्व पर नगर परिषद द्वारा आयोजित रावण दहन के बारे में जिला कलेक्टर से पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा है ।

दुर्गा कुमारी
आयुक्त नगर परिषद भीलवाड़ा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम