Bhilwara news। कोरोना पाॅजिटिव रोगियो के आने का सिलसिला जारी है । आज दोपहर मे इई रिपोर्ट मे 12 पाॅजिटिव आए है इनमे जिंक के 3 कार्मिक है तो शहर से 7 जने पाॅजिटिव हे इनमे उप नगर सांगानेर बालिका सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल की एक महिला क्रमिक है ।
आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम को बातचीत मे यह जानकारी देते हुए बताया की बताया की आभी आई रिपोर्ट मे सांगानेर रोड शिवाजी मार्ग गली नबंर -6 वीएसपी नगर मे रहने वाली तथा उप नगर सांगानेर बालिका सीनियर हायर स्कूल की महिला कार्मिक पाॅजिटिव आई है तो राजपूत कोलोनी से युवक काशीपुरी हरिजन बस्ती से युवक तथा दादाबाडी से युवक और शास्त्री नगर सोंलकी टाकीज के पीछे महिला और बापूनगरषसे मां-बेटी है इनका पति पूर्व पाॅजिटिव है इनके संपर्क में आने पर पाॅजिटिव हुए है ।।इनके अलावा दो युवक तहनालगेट शाहपुरा तथा 3 हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी के क्रमिक गुलाबपुरा के है । अब भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर अब 650 के नजदीक पहुंची