Bhilwara News। भीलवाड़ा शहर के गांधी नगर का जंगी मोहल्ला हाॅट स्पाॅट बनने के संकेत को देखते हुए आज चिकित्सा विभाग ने टीमे लगाकर क्षेत्र में सर्वे कराया और 50 जनो को होम क्वारंटाइन किया गया है ।
आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे शहर के गांधी नगर इलाके के जंगी चौंक मे गत दिनो रतलाम से आई महिला के पाॅजिटिव आने के बाद उसके परिवार के 5 अन्य सदस्यो के भी पाॅजिटिव आने के बाद क्षेत्र में हाॅट स्पाट के संकेत के आसार को देखते हुए।
चिकित्सा विभाग ने 10 टीमे लगाकर सर्वे कराया और उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है तब तक सभी 50 जनो को होम क्वारंटाइन किया गया है ।