जयपुर/ भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा जिले से अलग होकर हाल ही में बनाए गए नए जिले शाहपुरा के नवनियुक्त जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा कल कार्यभार संभालेंगे।
राज्य सरकार ने कल देर आदेश जारी कर साथ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं उनमें शाहपुर जिले के कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा को जयपुर लगाया है तथा उनके स्थान पर टीकमचंद बोहरा को शाहपुरा का नया जिला कलेक्टर लगाया गया है ।
जिला कलेक्टर टीकम बोहरा दूरभाष पर बातचीत में बताया कि वह शनिवार को अपना कार्यभार संभालेंगे।
विदित है की टीकम चंद बोहरा पहले आरएएस अधिकारी थे उनका आरएएस अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण कल भी भीलवाड़ा जिले में ही रहा है तथा गुलाबपुरा में एसडीएम रहे हैं और भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन के पद पर भी पदस्थापित रहे हैं और
आरएएस पदोन्नति होकर कुछ माह पहले ही वह आईएएस अधिकारी बने हैं। टी ही बोहरा के लिए शाहपुरा जिला और भीलवाड़ा जिला नया नहीं है और उनकी इस नियुक्ति से शाहपुरा में तेजी से विकास की संभावनाएं बढ़ गई है। बोहरा अच्छे साहित्यकार और लेखक भी है।