शाहपुरा में कई नामचीन कवि भाग लेंगे मण्डेला स्मृति कवि सम्मेलन में

liyaquat Ali
2 Min Read

Bhilwara News / Dainik reporter : जिले के शाहपुरा  साहित्यिक संस्था साहित्य सृजन कला संगम(Shahpura Literary Society Literature Creation Arts Sangam) के तत्वावधान में 30 नवम्बर 2019, शनिवार  को आयोजित 23वें लोक कवि मोहन मण्डेला स्मृति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के कई नामचीन कवि भाग लेंगे।

संस्था अध्यक्ष जयदेव जोशी ने बताया कि आमंत्रित कवियों में ख्याति प्राप्त राजस्थानी भाषा की वागड़ी बोली के कवि उपेन्द्र ‘अणु’-ऋषभदेव ( लोककवि श्री मोहन मण्डेला स्मृति सम्मान प्राप्त करने वाले सम्मानित कवि )       डाॅ. कीर्ति काले-  नई दिल्ली ( अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवयित्रि )  वेदव्रत वाजपेयी-लखनऊ (वीर रस के वरिष्ठ कवि ) संजय झाला ( अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य कवि एवं निदेषक राजस्थान संस्कृत भाषा अकादमी )  शांति तूफान-निम्बाहेड़ा (हास्य व्यंग्य के सुप्रसिद्ध कवि ) दीपिका माही-उदयपुर ( श्रृंगार की  मधुर कवयित्रि ) सुनहरी लाल ‘तुरंत’ ( हास्य के लाफ््टर फेम वरिष्ठ कवि) विष्णु ‘विष्वास’   ( राजस्थानी के विलक्षण गीतकार) दिनेष ‘बंटी’-षाहपुरा (राजस्थानी हास्य कवि)  एवं अन्य कविगण भाग लेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक लोकप्रिय कवि एवं साहित्यकार श्री कैलाष मण्डेला ने बताया कि कवि सम्मेलन में इस वर्ष का लोककवि श्री मोहन मण्डेला स्मृति सम्मान ऋषभदेव के श्री उपेन्द्र अणु को दिया जाएगा। विष्वविख्यात हास्यकवि श्री सुरेन्द्र दुबे स्मृति सम्मान लखनऊ के श्री वेदव्रत वाजपेयी को दिया जाएगा। तथा जयपुर के श्री संजय झाला का उनकी उपलब्धियों हेतु अभिनंदन किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.