शादी समारोह के गेट पर आयोजक फूलों की जगह मास्क एवं सैनेटाइजर दे- प्रभारी सचिव मीणा

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara। भीलवाड़ा जिले में बढ़ते कोरोना वायरस को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त प्रभारी सचिव श कुंजीलाल मीणा ने गुरूवार को भीलवाड़ा शहर व जिले का दौरा किया एवं कोरोना की दूसरी लहर में जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

IMG 20210422 WA0030

मीणा ने कहा कि आगामी शादी के सीजन में जिला प्रशासन द्वारा सभी आयोजकों को शादी के गेट पर फूलों की जगह मास्क व सैनिटाइजर देने के लिए पाबंद किया जाए एवं 50 से ज्यादा की संख्या किसी भी समारोह में ना हो।

साथ ही उन्होंने शहर का निजी व सरकारी अस्पतालों एवं ऑक्सीजन प्लांट केंद्र का निरीक्षण किया एवं वहां के ऑक्सीजन केंद्र की उपलब्धता वेंटीलेटर की स्थिति एवं ऑक्सीजन युक्त बेड का निरीक्षण किया ।
प्रभारी सचिव ने जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त नोडल ऑफिसर से निजी अस्पतालों का फीडबैक लिया

रेमडेसिविर इंजेक्शन मे लापरवाही बरतने पर निजी अस्पतालो पर मुकदमा दर्ज करेंगे – कलेक्टर नकाते

इस मौके पर भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने प्रभारी सचिव को जानकारी देते हुए कहा कि जिले में कोरोना रोगियों के उपचार हेतु 13 अधिकृत अस्पताल रखे गए हैं उन सभी में नोडल अधिकारी नियुक्त कर प्रतिदिन फीडबैक लिया जा रहा है।

IMG 20210422 WA0032

एवं साथ ही प्रतिदिन ऑक्सीजन की खपत, बेड, रेमडेसिविर इंजेक्शन में लापरवाही बरतने पर निजी अस्पतालों पर मुकदमा दर्ज कर अधिग्रहण करने के निर्देष दिये।

गाइडलाइन का उल्लंघन पर की जा रही कार्रवाई–एस पी

जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि जॉइंट एनफाॅर्समेंट टीम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गाईडलाईन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है तथा शहर में नाकेबंदी कर बेवजह आवागमन को रोका जा रहा है।

बैठक मे यह मौजूद थे

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रषासन) राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (सिटी) सुश्री वंदना खोरवाल, जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बेरवा, जिला परिषद एसीईओ श एन.के. राजौरा, उपखण्ड अधिकारी

IMG 20210422 WA0031

भीलवाड़ा श्रीमती ओम प्रभा, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी, सीएमएचओ डाॅ. मुश्ताक खान, पीएमओ डाॅ. अरूण गौड़, डिप्टी सीएमएचओ घनश्याम चावला, एसीएमएचओ सीपी गोस्वामी, आरसीएचओ संजीव शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

ऑक्सीजन सिलेंडर केंद्र का निरीक्षण

जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने जिला कलक्टर नकाते के साथ बैठक के उपरांत अग्रवाल उत्सव भवन के आॅक्सीजन सिंलेडर केन्द्र का निरीक्षण किया तथा आवष्यक दिषा निर्देष दिए। मीणा ने कोविड रोगियों के लिए बेड की उपलब्धता को लेकर भी अवलोकन किया।

उन्होंने आर. सी. व्यास काॅलोनी स्थित अग्रवाल भवन का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएमएचओ मुश्ताक खान ने वहां की आवष्यक जानकारियों से प्रभारी सचिव को अवगत कराया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम