
भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा गंगापुर राजमार्ग पर आज सवेरे एक निजी स्कूल की बस में चलते चलते आग लग गई इससे वहां अफरा-तफरी मच गई बस में सवार स्कूली विद्यार्थियों और स्टाफ को बचा लिया गया है।
बताया जाता है कि जिले के गंगापुर कस्बे में स्थित सोमिला निजी स्कूल कि बस भीलवाड़ा से स्कूल के विद्यार्थियों और स्टाफ को लेकर सोमिला स्कूल जा रही थी की गुरंला के समीप मुझरास टोल नाके के समीप इस स्कूल बस में अचानक आग लग गई जिससे अफरातफरी मच गई । बस कू चालक और टील नाके के कार्मिकों ने सुझबूझ दिखाते हुए बस में सवार 11 विद्यार्थियों और 8 स्टाफ (शिक्षक) को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया । फायर ब्रिगेड को सूचना दी सूचना मिलने पर भीलवाड़ा से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक बस काफी हद तक धू धू कर जल चुकी थी । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर चालक और टोल के कार्मिकों ने तत्परता और सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो आज बड़ा हादसा हो जाता बताया जाता है कि यह निजी स्कूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की है